November 22, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने मोदी सरकार का बचाव करते हुए रूस यूक्रेन युद्ध को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि जिस तरह यूक्रेन, रूस का युद्ध चल रहा है, उसका असर महंगाई पर पड़ेगा ही। केंद्र सरकार अपनी योजनाओं से आम आदमी को सहुलियतें देने का काम कर रही है। इधर सांसद सुनील सोनी का कहना है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पर्याप्त राशि दी है।
छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आकांक्षी जिलों का दौरा करने छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री केंद्र सरकार की योजनाएं प्रदेश में चल रही या नहीं इसकी समीक्षा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ दौरे पर आए केंद्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने सोमवार को एयरपाेर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभागीय अधिकारियों, आमजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सामाजिक समरसता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वो आकांक्षी जिलों का दौरा कर रहे हैं। एयरपोर्ट से वे सीधे रायपुर के राजीव गांधी वार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत साहू पारा में तालाब की सफाई की। मंत्री ने अपने हाथों में रांपा लेकर तालाब से गंदगी बाहर निकाली। कुछ ही देर बात उन्होंने झाड़ू लेकर सड़क को साफ भी किया। मंत्री के साथ भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने भी झाड़ू लगाई। भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी और संजय श्रीवास्तव इस दौरान मौजूद रहे। यहां से केंद्रीय मंत्री कांकेर के लिए रवाना हो गए।
बीएसएनएल की हालत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान ने दंतेवाड़ा रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में कहा, आकांक्षी जिलों के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस नकारात्मक राजनीति की वजह से देश में सिकुड़ कर रह गई है। उन्होंने बीएसएनएल की दयनीय हालत के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, बीएसएनएल आज ऑपरेशनल प्रॉफिट में है। बीएसएनएल जल्द ही 4जी सुविधा भी प्रारंभ करने जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री चौबे और सिधिंया भी पहुंचे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शाम की फ्लाइट से छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। वे यहां से सीधे कोरबा रवाना हो गए। वे वहां पर केंद्र की संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वहीं केंद्रीय विमानन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिधिंया रात 9 बजे राजधानी रायपुर पहुंचे। वे यहां से सीधे राजनांदगांव के लिए रवाना हों गए। श्री सिधिंया वहां पर आयोजित कार्यक्रमों के अलावा केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं की जानकारी लेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT