November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : खरसिया के एक गांव में होली के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना पर संज्ञान लेते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निर्देश पर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, युवा आयोग के पूर्व सदस्य अमरजीत सिंह छाबड़ा, अनुराग अग्रवाल, महिला मोर्चा से विभा अवस्थी, नजमा अजीम, ने अस्पताल में भर्ती पीडि़ता के परिजन से जाकर मुलाकात की। इस दौरान ज्ञात हुआ कि 21 मार्च को पीडि़त युवती के साथ गांव के कुछ रसूखदार व राजनीतिक पहुंच रखने वाले युवकों ने सामुहिक रूप से दुष्कर्म कर सबूत मिटाने की नीयत से उसका सर पत्थर से कुचल दिया व उसे मृत समझकर भाग गये। पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि गांव वालों से जानकारी मिलने पर रायगढ़ जिला अस्पताल, रायगढ़ जिंदल अस्पताल व स्थिति गंभीर होने पर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीडिता जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के दौरान पता चला की पीडि़ता के साथ पाशविक तरीके से अत्याचार किया गया है। साथ ही थाना में दोषी तीन युवकों के पहले पुलिस ने थाने पे पूछताछ के लिए बुलाकर बैठाया परन्तु शासकीय तंत्र के दबाव व राजनीतिक पहुंच वालों के निर्देश पर थाने से छोड़कर ऐसे व्यक्ति को घटना का आरोपी बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है जो अर्धविक्षिप्त है। इस पूरे घटना की परिस्थितियां दिखाती है कि यह एक व्यक्ति द्वारा अंजाम नहीं दिया जा सकता इससे कम से कम 4 से 5 व्यक्तियों की संलिप्तता है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूरे मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए यह आरोप लगाया है कि सरकारी तंत्र के हस्तक्षेप से पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और जिन तीन लोगों को थाने से छोड़ा गया है वह यह प्रदर्शित करता है कि मामले में सरकार, कुछ रसूखदार व राजनीतिक पहुंच वाले को बचाने का प्रयास कर रही है।          धरमलाल कौशिक ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था जिसमें विशेषकर  लगातार ऐसे जघंन्य अपराध दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। मामला पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाला है उक्त मामलों में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि 72 घंटों के अंदर दोषी अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो भाजपा प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT