खैरागढ़ उपचुनाव: कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत का दावा 20 हज़ार से अधिक वोटों से जीत रही है कांग्रेस
HNS24 NEWS April 16, 2022 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि कांग्रेस 20 हज़ार से अधिक वोटों से जीत रही है। हाल ही में हुए खैरागढ़ विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना आरंभ हो गई है। आज सुबह ठीक आठ बजे चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना जारी है, जहाँ छठवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा 8886 वोटों से आगे चल रही हैं।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किए हैं, चाहे वो किसानों की आय में वृद्धि का मुद्दा हो या मरवाही जिला निर्माण का वादा, कांग्रेस सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। इसका लाभ निश्चित ही खैरागढ़ उपचुनाव में देखने को मिलेगा”
खैरागढ़ के किले में किसका कब्जा होगा और छत्तीसगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगाएगी या नहीं यह अंतिम परिणाम आने के बाद पता चलेगा, फिलहाल निगाहें वोटो की गिनती पर टिकी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जैसे ही खैरागढ़ का नतीजा आएगा, हम जिला घोषित कर देंगे। इधर राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने दावा किया था कि अगर खैरागढ़ उपचुनाव हार गए तो वे इस्तीफा दे देंगे। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। गौरतलब है कि राजनांदगांव उनके प्रभार वाला जिला है जिसके अंतर्गत विधानसभा खैरागढ़ आता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म