सुरक्षा, संप्रभुता व अर्थतंत्र पर प्रहार राहुल गांधी की धृष्टता : सुंदरानी
HNS24 NEWS March 25, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सत्ता में आने के बाद जीएसटी खत्म करने के वादे को पूरी तरह भ्रामक बताया है। सुंदरानी ने कहा कि जीएसटी प्रणाली को खत्म करने की प्रक्रिया काफी जटिल है और इसके लिए दो -तिहाई राज्यों के समर्थन से संविधान संशोधन करना होगा। संवैधानिक प्रक्रिया की इस सच्चाई से वाकिफ होने के बावजूद सत्ता में आने की लालसा में राहुल गांधी इस तरह की बेसिर-पैर की घोषणाएं और वादे कर रहे हैं और देश को जान-बूझकर गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की इस बात पर खुदरा व्यापारी संघ (कैट) ने भी कड़ा एतराज जताया है। बावजूद इसके, राहुल गांधी चुनाव जीतने और सत्ता हासिल करने के लिए देश की सुरक्षा, संप्रभुता, अर्थतंत्र पर प्रहार करने की धृष्टता से बाज नहीं आ रहे हैं।