गोलबाजार में 7 दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण, लगभग 200 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन की जप्ती : तृप्ति
HNS24 NEWS April 2, 2022 0 COMMENTSरायपुर – नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रदूषण बोर्ड की टीम के साथ मिलकर जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं जोन क्रमांक 4 के स्वच्छता निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्राकर की उपस्थिति में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने राजधानी शहर रायपुर के गोलबाजार बंजारी रोड में स्थित 7 दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण एवं जाँच की. इस दौरान उक्त दुकानों में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने से सम्बंधित जनशिकायत पूरी तरह से सही पायी गयी. इस पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर उक्त सम्बंधित दुकानों से लगभग 200 किलोग्राम की मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन की जप्ती करते हुए सम्बंधित 7 दुकानों के संचालकों से कुल 20 हजार रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला गया. आकस्मिक जाँच में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर उसकी जप्ती एवं सम्बंधित दुकानदारों से जुर्माना वसूली की कड़ी कार्यवाही नगर निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय की टीम द्वारा आगे भी महापौर, आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष के आदेशानुसार समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से निरन्तर जारी रहेगी.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम