ईपीक कार्ड के अलावा मतदाता 12 प्रकार के अन्य दस्तावेज कर सकेंगे प्रस्तुत
HNS24 NEWS April 1, 2022 0 COMMENTSरायपुर/खैरागढ़ विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए 12 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। मतदान के लिए मतदाता को पहचान पत्र प्रस्तुत करना होता है। मतदान के समय मतदाताओं की पहचान पत्र सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक फोटो पहचान पत्र तैयार किया गया है। निर्वाचक पहचान पत्र के माध्यम से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 61 के तहत वास्तविक मतदाताओं के मत देने के अधिकार को और प्रभावी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार सभी निर्वाचकों को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र ‘ईपीक-कार्ड’ जारी करने करने के लिए 28 अगस्त 1993 को आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचाकों को शत-प्रतिशत निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ के 73-खैरागढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के चालू उप निर्वाचन के लिए सभी निर्वाचक जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए है, मतदान स्थल पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए ईपीक कार्ड दिखाना होगा। ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, राज्य-केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस और फोटोयुक्त विकलांगता प्रमाण-पत्र, में से कोई एक प्रस्तुत कर पहचान स्थापित करना होगा।ये विकल्प उन मतदाताओं के लिए हैं। जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। किसी कारण से ऐसे मतदाता का वोटर कार्ड नहीं बना या फिर खो गया है तो वह इन विकल्पों के द्वारा अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विस्तृत आदेश में कहा गया है कि ईपीक से निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित हो तो ईपीक कार्ड में लेखन अशुद्धि, वर्तनी की अशुद्धि आदि को नजर अंदाज कर देना चाहिए। ऐसे ईपीक भी पहचान स्थापित करने के लिए स्वीकृत किए जाएंगे। जहां वह मतदान करने आया है उस मतदान केन्द्र से संबंधित निर्वाचक नामावली में निर्वाचक का नाम उपलब्ध हो। आदेश में कहा गया कि उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचको को जो अपनी पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जा सकेगा।