November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

पाटन : 01 अप्रैल दिन शुक्रवार को पाटन ब्लाक में हेल्थ संबंधी अहम सौगात देंगे। इसमें हमर लैब का लोकार्पण शामिल है ।इसमें 54 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे। यह टेस्ट हब एंड स्कोप माडल पर होंगे। पूरी तरह आधुनिक इस लैब में दूसरे सेंटर से भी टेस्टिंग के सैंपल हब एंड स्कोप माडल के अंतर्गत लाये जा सकेंगे। हमर लैब उम्दा मानकों से तैयार किया गया है और यहां के टेस्टिंग उपकरण बेहतरीन हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री बीपीएचयू का शुभारंभ भी पाटन में करेंगे। इस सेंटर में विभिन्न बीमारियों के सर्विलिएंस से संबंधी कार्य होगा। इसका मतलब यह है कि बीमारियों का डाटा कलेक्शन होगा, इन्टीग्रेशन होगा और इस पर विश्लेषण होगा। विश्लेषण डाटा एनालिस्ट करेंगे। इन विश्लेषणों के आधार पर खास तरह की बीमारियों के ट्रेंड पर पता लगाया जा सकेगा और इनसे निपटने की दिशा में प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी। डाटा की एनालिसिस जितनी पुख्ता होगी, क्षेत्र में बीमारियों पर नियंत्रण प्राप्त करने की दिशा में उतना ही कार्य होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमओ डा. आशीष शर्मा ने बताया कि इस सेंटर का निर्माण सेंटर फार डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञों ने किया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी पाटन ब्लाक का निरीक्षण किया था और यहां हमर लैब की तैयारियों का निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री पाटन ब्लाक के दौरे के दौरान ग्राम केसरा में छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज खंड महासभा में भी शामिल होंगे। साथ ही वे बोरेंदा में परिक्षेत्रीय निषाद समाज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT