रायपुर : कोरबा मेडिकल कालेज का नामकरण कंवर समाज के पुरोधा अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व प्यारेलाल कंवर के नाम से किये जाने की घोषणा से छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रति आभार माना।
आज स्थानीय लोग और सातगढ़ एवं पांचगढ़ कंवर समाज कोरबा के मांग पर छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कंवर आदिवासी समाज के पुरोधा और अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से नामकरण करने की घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री के द्वारा कोरबा मेडिकल कालेज के नामकरण स्व प्यारेलाल कँवर के नाम से घोषणा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी एवं महासचिव नकुल चंद्रवंशी एवं रायपुर महानगर के अध्यक्ष मनोहर पैकरा ने समाज के पुरोधा के नाम से नामकरण किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कोरबा जिला के ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य में रहने वाले कंवर आदिवासी समाज बहुत खुश है और मुख्यमंत्री के प्रति आभारी है और प्रदेश के 14-15 लाख कंवर समाज के तरफ से कोटि-कोटि बधाई मुख्यमंत्री जी को और कहा कि मुख्यमंत्री जी के इस योगदान से कंवर समाज को एक नई पहचान मिलेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल