November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर। प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई ने रायपुर शहर और ग्रामीण जिला इकाई में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। शहर में 51 हजार मैन्यूअल सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करने और ग्रामीण जिला इकाई में 28 हजार मैन्यूअल सदस्य बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा करने कहा गया है। दोनों जिलों में 1-1 लाख डिजिटल सदस्य 31 मार्च तक बनाने का टारगेट पूरा करने कहा गया है।
शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी की डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर राजीव भवन में समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से चुनाव अधिकारी हुसैन दलवाई उपस्थित थे। डिजिटल सदस्यता प्रभारी अमरजीत चावला ने विधानसभावार सदस्यता अभियान के आंकडे प्रस्तुत किये रायपुर शहर मे 50 हजार एवं ग्रामीण 27 हजार मेनुअल सदस्य बनाये गये है। साथ ही डिजिटल सदस्यता के लिए रायपुर शहर एवं ग्रामीण मे 1-1 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम मे उपस्थित चुनाव अधिकारी हुसैन दलवाई ने कहा, कार्यकर्ता घर घर जाकर कांग्रेस की सदस्यता लोगो को दिलाये साथ ही सरकार की जनहित योजनाओ को जनता तक पहुंचाये। इस बैठक मे मुख्य रूप से राजेंद्र तिवारी अमरजीत चावला प्रतिमा चंद्राकर राजेंद्र साहू गिरीश दुबे उधोराम वर्मा पारस चोपड़ा कन्हैया अग्रवाल संजय पाठक सूर्यमणि मिश्रा शिव सिंह ठाकुर सहित ब्लॉक अध्यक्ष जोन एवं सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे।
दक्षिण और पश्चिम विधानसभा बने अधिक सदस्य
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बताया कि रायपुर शहर मे सभी ब्लॉकों मे डिजिटल सदस्यता अभियान के लिये जोन सेक्टर एवं बुथ का गठन किया जा चुका है। बैठक मे सदस्यता अभियान को लेकर विधानसभा स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओ का भी सम्मान किया गया। बताया गया है कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मैन्यूअल और रायपुर पश्चिम विधानसभा सबसे अधिक डिजिटल सदस्य बनाए गए है।
लाइव सदस्यता अभियान
डिजिटल सदस्य बनाने नियुक्त किए गए एनरॉल के बीच सदस्य बनाने की होड़ लगी हुई है। एक दिन में एक एनरोलर के द्वारा 800 तक सदस्य बनाया जा रहा है। समीक्षा के दौरान कुछ एनरॉल करने वालों को सम्मानित भी किया गया। बताया गया है कि डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत जिन्हें भी सदस्य बनाया जा रहा है उन्हें उनके घर जाकर लाइव फोटो और अन्य औपचारिकता पूरी करने पर ही ऐप के द्वारा इसे स्वीकार किया जा रहा है। ऐसे में नियुक्त किए गए एनरोलर के द्वारा इसका ध्यान रखा जा रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT