राज्यसभा नहीं, मैं तो बस छत्तीसगढ़ में काम करूंगा, वरना घर बैठूंगा -सिंहदेव
HNS24 NEWS March 6, 2022 0 COMMENTSरायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में बदलाव के संकेतो को लेकर कहा, मैं तो 50 साल से खेल रहा हूं, इतने में तो रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। जब तक लगता है कि अभी हाथ पांव में ताकत बाकी है, तब तक जैसी जिम्मेदारी मिलते रहेगी वैसे-वैसे खेलता रहूंगा। राज्यसभा भेजे जाने के अटकलों पर कहा कि मैं छत्तीसगढ़ में काम करूंगा, नहीं तो घर बैठूंगा।
दिल्ली दौरे से लौटने के बाद संवाददाताओं से चर्चा में उन्होंने कहा कि यूपी में सोमवार को अंतिम चरण का मतदान है, हम पूरी तरह से आशान्वित हैं। जिस तरह से प्रियंका गांधी ने मेहनत की है कांग्रेस के पक्ष में परिणाम बहुत अच्छे आएंगे। जो राजनीतिक दल चुनाव लड़ता है वह जितने के लिए ही लड़ता है। उम्मीद करते हैं कि उत्तर प्रदेश के परिणाम अच्छे आएंगे। सोमवार से विधानसभा के बजट सत्र को लेकर उन्होंने कहा, अनुमान लगाया जा सकता है कि एक लाख करोड़ से ऊपर का बजट होगा। छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ बजट में रहेगा । बताया जाता है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की मुलाकात नई दिल्ली में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और हाईकमान से हुई है।
महंत से शुरू हुई है राज्यसभा में जाने की चर्चा
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के राज्य सभा में जाने की इच्छा व्यक्त किए जाने के बाद से यह चर्चा शुरू हुई है। हालांकि छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीट जून माह में खाली होने वाली है। राज्यसभा से छाया वर्मा और रामविचार नेताम का कार्यकाल जून माह में समाप्त होने वाला है। इन दो सीटों के रिक्त होने के बाद राज्य में इसके लिए नेताओं के नामों की चर्चा शुरू हो गई है। विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के 70 विधायक हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि राज्यसभा की दोनों सीटें कांग्रेस के पक्ष में जा सकती है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल