छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने रेत उत्खनन के मामले में भूपेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि अब तो कांकेर के तारस गांव में रेत खनन के मामले में प्रदेश के एक मंत्री के बेटे की पिटाई का मामला भी सामने आ गया। जिससे अब और भी स्पष्ट हो गया है कि भूपेश सरकार रेत से तेल निकालने में जुटी हुई है। सवन्नी ने कहा कि बिलासपुर संभाग के बेलगहना चौकी अंतर्गत छतौना के सरपंच की आत्महत्या के पीछे सरकारी संरक्षण में रेत माफिया के आतंक का ही हाथ है। भूपेश सरकार पार्टी चलाने के लिए रेत से तेल निकालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके विधायक धनेन्द्र साहू तक को मुख्यमंत्री से रेत उत्खनन पर रोक लगाने गुहार करनी पड़ रही है, इससे साफ है कि कांग्रेस का खजाना भरने के लिए भूपेश सरकार ने रेत का काम पंचायती राज से छीन कर केवल दिखावे के लिए सीएसआईडीसी को सौंपा है। दरअसल भूपेश राज में रेत माफिया पूरे सरकारी संरक्षण में अवैध उत्खनन कर रहा है। रेत के खेल में कांग्रेसियों की कमीशन बाजी के मामले में तारस गांव में मंत्री पुत्र की पिटाई हुई बाद में पुलिस ने गांव के युवकों की पिटाई की। भूपेश राज में यह सब क्या हो रहा है? सवन्नी ने कहा कि रेत खनन की भागीदारी में मंत्री पुत्र की पिटाई के बाद तो यह खुलकर सामने आ गया है कि प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन के गोरख धंधे को संरक्षण व मार्गदर्शन कहां से मिल रहा है। सवन्नी ने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने के साथ ही तमाम तरह के अवैध काम धंधे करना शुरू कर दिये हैं। स्थिति यह है कि कांग्रेसी प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों को धमकाने के साथ ही मारपीट पर आमादा हैं तो दूसरी तरफ भूपेश सरकार के मंत्री एसपी को आदेश देते हैं कि टीआई का तबादला किया जाये। ऐसा न करने पर एसपी को हटा दिया जाता है और इसका नतीजा यह है कि कोण्डागांव में एक कांग्रेसी नेता द्वारा महिला पुलिस कर्मी और उसके भाई से मारपीट की घटना सामने आई है। सवन्नी ने कहा कि जब से कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई है तब से कांग्रेसियों ने लूटमार की खुली छूट पाई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म