न्यूज़ पोर्टल की भ्रामक खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने उठाया कड़ा कदम
HNS24 NEWS February 27, 2022 0 COMMENTSरायपुर 26 फरवरी 2022 : आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बयान को लेकर एक झूठी और आपत्तिजनक खबर छापी, जिसमें उत्तरप्रदेश चुनाव के संदर्भ में “मुझे सीएम जैसे झूठ बोलना नहीं आता, झूठ की दुकान से सिर्फ 3 से 4 सीट निकाल पाएगी कांग्रेस- स्वास्थ्य मंत्री, टी.एस. सिंहदेव” लिखा गया। इस विषय पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कार्यालय ने मंत्री के निर्देश अनुसार थाना प्रभारी, सिविल लाईन थाना को पत्र लिखा है, इस पत्र में लिखा गया कि दिनांक 26 फरवरी, 2022 से पवन न्यूज वेब पोर्टल एक वेब साइड द्वारा भ्रामक न्यूज “मुझे सीएम जैसे झूठ बोलना नहीं आता, झूट की दुकान से सिर्फ 3 से 4 सीट निकाल पाएगी कांग्रेस- स्वास्थ्य मंत्री, टी.एस. सिंहदेव” प्रसारित किया जा रहा है जो कि, पूर्णतः असत्य एवं तथ्यहीन है, जो कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की छवि धूमिल करने का प्रयास है, उन्होंने अपने विज्ञप्ति में लिखा है कि मंत्री द्वारा इस तरह का कोई भी स्टेटमेंट / वक्तव्य नहीं दिया गया है। इस प्रकार के भ्रामक न्यूज सुनियोजित षड्यंत्र के तहत् राजनीतिक वातावरण को दूषित करने हेतु फैलाया जा रहा है। इससे कांग्रेस पार्टी के समर्थकों में भारी रोष एवं असंतोष व्याप्त है।
इस पत्र में आगे लिखा गया कि कृपया, उपरोक्त वस्तुस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित न्यूज पोर्टल में प्रसारित न्यूज पर तुरन्त रोक लगाते हुए संबंधित न्यूज पोर्टल के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विधिसंवत कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें। इस पत्र में न्यूज़ पोर्टल पर छपी खबर के साक्ष्य भी संलग्न किये गए हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म