नरवा विकास: ’अर्दन डेम काकड़गांव से सिंचाई के साथ मत्स्य पालन का हो रहा लाभ’
HNS24 NEWS February 25, 2022 0 COMMENTSरायपुर, 24 फरवरी 2022 / राज्य सरकार द्वारा संचालित सुराजी गांव योजना के तहत नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत वनांचल स्थित चियोरबहार नाला में कैम्पा मद से 87 विभिन्न भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इसके तहत लगभग 16 लाख रूपए की लागत राशि से निर्मित अर्दन डेम (मिट्टी बांध) से वन मंडल कोण्डागांव अंतर्गत वन प्रबंधन समिति काकड़गांव को निस्तारी तथा सिंचाई सुविधा के साथ-साथ मत्स्य पालन का भी लाभ मिलने लगा है।
चियोरबहार नाला में निर्मित अर्दन डेम से वनांचल के लोगों को निस्तारी के साथ-साथ 20 एकड़ रकबा में सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो गई है। अर्दन डेम का जल संग्रहण क्षेत्रफल 25 हेक्टेयर है। इसका निर्माण होने पर वन प्रबंधन समिति काकड़गांव के हितग्राही अर्दन डेम में अब मत्स्य पालन भी करने लगे हैं, इससे काकड़गांव समिति के 30 हितग्राहियों को सीधा-सीधा लाभ होने लगा है।
गौरतलब है कि केम्पा (छत्तीसगढ़ प्रतिकारात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) की वार्षिक कार्य योजना 2020-21 के अंतर्गत वनांचल स्थित चियोरबहार नाला में 66 लाख रूपए की लागत से 87 भू-जल संवर्धन संबंधी विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इनमें 47 नग लूज बोल्डर चेक डेम, 24 नग ब्रश वुड चेक डेम, 03 नग 30-40 मॉडल, 02 नग वाटर सोक्ता खंती, 04 नग कन्टूर खंती, 02 नग परकोलेशन टेंक, 02 नग अर्दन डेम, 01 नग तालाब गहरीकरण तथा 02 नग वाटर होल के कार्य सम्मिलित हैं। लगभग 08 किलोमीटर लम्बाई के चियोरबहार नाला का जल संग्रहण क्षेत्रफल 01 हजार 100 हेक्टेयर है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म