पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा.. अमित शाह हमारे रणनीतिकार हैं…माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करते हैं
HNS24 NEWS February 21, 2022 0 COMMENTSरायपुर : उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर छ ग में सियासत जारी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान कि विपक्ष के पास कुछ मुद्दे बचे नहीं है. केंद्र सरकार जो काम कर रही है वह बेहतर काम कर रही है जनता बने आशीर्वाद दे रही है 10 मार्च को रिजल्ट सामने आ जाएगा ,जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिया समर्थन कहा अमित शाह अनुभव ,ना केवल आज गृहमंत्री के रूप में बलकी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देश के चप्पे-चप्पे में उन्होंने संगठन का विस्तार किया है और इलेक्शन गतिविधियों में लगातार उनके महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उनकी महत्वपूर्ण भूमिका उत्तर प्रदेश से लेकर अन्य पांच राज्य में उतनी ही महत्वपूर्ण है वह हमारे रणनीतिकार है ,उनकी उपस्थिति मात्र से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ जाता है . माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करते हैं काम करने की शक्ति है.. जब कुछ बात करते हैं तो अधिकार से बोलते हैं ..अनुभव की दृष्टि से उनका कहना है कि हम 5 सालों में 5 राज्यों में जहां चुनाव है, बेहतर परफोर्मेंस होगा. एक परिपक्व नेता हैं अपनी बात को बेबाक से कही है। रमन सिंह ने कहा 10तारीख को रिजल्ट आएगा इसकी सत्यता सामने आ जाएगी।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT