नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने खाद की संकट को लेकर राज्य सरकार पर आरोप
HNS24 NEWS February 12, 2022 0 COMMENTSरायपुर : प्रदेश में खाद संकट को लेकर नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है उसी दिन से कालाबाजारी शुरू हो गई है. प्रदेश में खाद की कमी है तो प्राइवेट दुकान में उपलब्ध क्यों हो रही है. आज अगर खाद की कमी है तो सोसाइटी में है और इसका सरकार ही कारण है. जिस प्रकार से सरकार ने खरीफ और रबी फसल के समय अपने चहेते लोगों को खाद उन्होंने दिया. सहकारी सोसायटी जो किसान का एक बड़ा सशक्त माध्यम है उसे पंगु बनाने का काम उन्होंने किया. मैं पूछना चाहता हूं मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से की प्राइवेट दुकानों में खाद कहां से आ रही हैं और कालाबाजारी क्यों हो रहा है. कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने क्या सार्थक पहल किया है वास्तविक में यह किसानों के साथ लूट है अन्याय है धोखा है.
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT