दूसरे की भूमि का फर्जी विक्रय इकरारनामा निष्पादन कर भूमि बिक्री करने का झांसा देकर लाखों रूपए ठगी करने वाली फरार महिला आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS February 9, 2022 0 COMMENTSरायपुर – महेन्द्र खुराना ने थाना सिविल लाईन रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शंकर नगर प.ह.नं. 40 वार्ड क्रमांक 27 डाॅ. भीमराव अंबेडकर वार्ड रा.नि.मं. रायपुर 01 शहर तहसील व जिला रायपुर छत्तीसगढ स्थित भूमि खसरा नंबर 1130/5घ/8, 1130/17, 1130/5घ/7 व 1130/16 कुल क्षेत्रफल 0.198 हेक्टेयर जिसका मूल भूमि स्वामी राजकुमार सरावगी पिता छोटेलाल सरावगी निवासी बूढ़ार जिला शहडोल (मध्यप्रदेश) है। उक्त भूमि के आधी भूमि क्षेत्रफल 0.099 हेक्टेयर को अजमेर सिंग निवासी कल्पतरू अपार्टमंेट रिसाली भिलाई जिला दुर्ग एवं उसकी पत्नी अनिता आर. सिंह ने 1800/- रूपये प्रति वर्गफुट की दर से प्रार्थी को बिक्री करने का सौदा कर वर्ष – 2016 में विक्रय इकरारनामा निष्पादित कर प्रार्थी से अलग – अलग किश्तों में कुल 72,50,000/- रूपये प्राप्त किये। कुछ माह बाद प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि शंकर नगर रायपुर स्थित उपरोक्त सौदाशुदा भूमि के मूल स्वामी राजकुमार सरावगी द्वारा उक्त भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दिया है, जिस पर प्रार्थी ने राजकुमार सरावगी से संपर्क किया तब उसके द्वारा बताया गया कि वह उक्त भूमि को अजमेर सिंह को विक्रय करने का इकरार नहीं किया है तथा अजमेर सिंह द्वारा किया गया विक्रय इकरारनामा कुटरचित फर्जी व मिथ्या है। जिस पर प्रार्थी ने अजमेर सिंग से संपर्क किया तब अजमेर सिंग द्वारा अपनी गलती स्वीकार कर प्रार्थी को 72,50,000/- रूपये वापस करने का एक अनुबंध पत्र (सहमति पत्र) दिनांक 02.01.2017 निष्पादित किया गया जिसमें श्रीमती अनिता आर.सिंह द्वारा संपूर्ण राशि वापसी की गारंटी ली गई किन्तु अजमेर सिंह व उसकी पत्नि अनिता आर.सिंह द्वारा रकम वापस नहीं किया गया। अजमेर सिंह व उसकी पत्नि अनिता आर.सिंह द्वारा दूसरे की भूमि का फर्जी विक्रय इकरारनाम निष्पादित कर प्रार्थी को विक्रय करने का सौदा कर प्रार्थी से 72,50,000/- रूपये लेकर ठगी किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 419/2020 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में वर्ष – 2020 में आरोपी अजमेर सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका था। प्रकरण में महिला आरोपी अनिता आर.सिंह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहीं थी, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर महिला आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार महिला आरोपी- अनिता आर. सिंह पति अजमेर सिंह उम्र 56 साल निवासी कल्पतरू अपार्टमेंट मकान नंबर 302 रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म