छत्तीसगढ़ : मालखरौदा आज स्थानीय संत थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल नवीन भवन में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई मालखरौदा का कैलेंडर विमोचन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने की सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रथम कड़ी में श्री राई जी एवं श्री शर्मा जी का शाल व श्रीफल से मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र गबेल सचिव घसिया राम यादव एवं जिला उपाध्यक्ष राकेश साहू सहित समस्त पदाधिकारियों की अगुवाई में सम्मानित किया गया तथा अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिवादन किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम मालखरौदा इकाई का कैलेंडर प्रकाशन पर शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रदेश स्तर में पत्रकारों के हित के प्रति लगातार हमारे प्रदेश की अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं हमारे प्रदेश स्तर के समस्त उच्च पदाधिकारियों द्वारा लगातार कार्य कर रही है । पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने सहित अन्य विषयों पर लगातार तत्कालीन सरकार एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ की सरकार से चर्चा करके जल्द से जल्द लागू करने की बात कही इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में केवल मालखरौदा ब्लॉक से ही हमारे संगठन का कैलेंडर प्रकाशन किया गया है जो कि पूरे संगठन के लिए एक गर्व का विषय है कैलेंडर प्रकाशन पर ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा पूरे छत्तीसगढ़ में केवल छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ही ऐसा संघ है जो केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे राष्ट्रीय स्तर तक कार्य करती है जिसे मजबूत करने के लिए हमारे छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी द्वारा लगातार संगठन का विस्तार करने के लिए एवं पत्रकारों के हित में कार्य करते रहते हैं ।
कार्यक्रम का संचालन संरक्षक महेन्द्र बरेट एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र गबेल ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व वरिष्ठ पत्रकार कवि वर्मा , बलौदा सचिव जब्बार कुरेशी, सक्ती ब्लॉक अध्यक्ष राज शर्मा ,नवागढ़ अध्यक्ष सरोज सारथी सहित ब्लाक महासचिव नितिन शुक्ला ,संरक्षक महेंद्र बरेठ , धनाऊ राम आदित्य, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ,कमलेश्वर साहू , अजय गबेल , कोषाध्यक्ष सत्येंद्र मौरे, प्रवक्ता सुनील नाग , मनहरण चन्द्रा , जैत लाल सूर्यवंशी , कमल कांत चन्द्रा , कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द तिवारी , मिट्ठू नाविक , प्रभाकर लारेन , देवेन्द्र बरमन, करन अजगल्ल्ले, कार्तिक राम कुर्रे , विजय गबेल ,कृष्णा यादव , रमेश देवांगन , मुक्तेश्वर गबेल , राजेश देवांगन , दिलेश्वर दास महंत , पुष्पेन्द्र श्रीवास , मोहन गोस्वामी अजय श्रीवास संत थॉमस स्कूल के संचालक विजय लॉरेन्स , अयोध्या भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म