बिलासपुर – दिनांक 04-02-22 को सुबह समय 09:00 बजे थाना सरकण्डा क्षेत्रांतर्गत स्थित रामायण चौक के पास दो गुमशुदा बच्चें मिलने की सूचना कॉलर के माध्यम से डायल 112 को प्राप्त हुआ । डायल 112 में प्राप्त सूचना के अधार पर सिविल लाईन डायल 112 रामायण चौक पहुंची । जहां बच्चों से निवास का पता के संबध में पूछने पर ठीक तरीक से जानकारी नही दे पा रहे थे । जिस दौरान डायल 112 कन्ट्रोल रूम में सरकण्डा डायल 112 द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ लोग उनके दो बच्चों *सौम्या शिवहरे उम्र 3 वर्ष पिता संतोष शिवहरे निवासी चकरभाठा एवं ओशिम सव्रे 3 वर्ष पिता अजय सव्रे निवासी ग्राम किरारी* को खोज रहे है जो कही गुम हो गए है जिसपर डायल 112 कन्ट्रोल रूम द्वारा सिविल लाईन डायल टीम को दो गुमशुदा बच्चें रामायण चौक के पास मिलने की जानकारी दिया गया |जिसपर सिविल लाईन एवं सरकण्डा की डायल 112 टीम आपस में संपर्क कर गुम बच्चों को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।
बच्चों के परिजनों द्वारा जानकारी दिया गया कि वे ग्राम किरारी थाना मस्तुरी एवं ग्राम चकरभाठा से चिंगराजपारा दशगात्र कार्यक्रम में आए हुए थे जहा से दोनों बच्चें घर से भटक गए थे |
उपरोक्त कार्य में डायल 112 के निम्नलिखित कर्मचारियों का योगदान रहा – 1- आर 241 अभिषेक यादव , सिविल लाईन ईगल 2 2- चालक शम्भू बैस , सिविल लाईन ईगल 2 3- आर 495 राकेश कांछी सरकण्डा ईगल 1 4-चालक राजेन्द्र जयसवाल, सरकण्डा ईगल 1 5-म.आर. 300 संतोषी तम्बोली , डीपीसीआर डायल 112
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल