November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। राहुल गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। राज्य सरकार के लिए उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। दिल्ली से दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। श्री गांधी एयरपोर्ट से बस में सवार होकर साईंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से तीन बसों के जरिए साईंस कॉलेज मैदान आएंगे। इनमें एक बस में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य सवार होंगे। दूसरे बस में संसदीय सचिव और विधायक और तीसरे बस में कांग्रेस के पदाधिकारी सवार होंगे। एयरपोर्ट से रिंग रोड होते हुए यह बस रोहणीपुरम गोल चौक होकर साईस कॉलेज मैदान पहुंचेगी। वहां पर छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों की प्रदर्शनी स्थल पहुंचेंगे। वहां पर प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद साईंस कॉलेज के मंच में आएंगे।
मंच में मुख्य अतिथि राहुल गांधी के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य होंगे। मंच से सेवाग्राम और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत राशि का अंतरण करेंगे। राजीव युवा मितान क्लब को राशि का वितरण और कॉफी टेबल बुक का विमोचन करने के बाद सभा को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे साईंस मैदान में भूमिहीन कृषि मजदूर, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों, गांधीवादी विचार धारा के लोगों के साथ भोजन करेंगे।
सात डोम में विकास की प्रदर्शनी
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम स्थल पर सात डोम होंगे। मुख्य डोम में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें वे राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। डोम में अलग-अलग जिलों द्वारा छत्तीसगढ़ में विकास गाथा को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहां शासन की प्रमुख योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से दिखाया गया है।
बस्तर का डोम होगा आकर्षक
बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक डोम बनाया जा रहा है। डोम के प्रवेश द्वार पर वैश्विक ब्रांड बन चुके डेनेक्स का स्टॉल होगा। वहीं डोम के चारों ओर बस्तर में विश्वास, विकास और सुरक्षा के ध्येय को लेकर काम को शिक्षा, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, सुपोषण, कृषि, वनोपज व हर्बल उत्पाद, उद्यानिकी और कलागुड़ी के स्टॉल में दर्शाया जाएगा। बस्तर के डोम के केन्द्र में धार्मिक आस्था को दर्शाते देवगुड़ी का मॉडल देखने को मिलेगा, जिसके अग्र भाग में आंगा को विराजित किया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT