रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 3 फरवरी को रायपुर आ रहे हैं। इस दौरान राहुल प्रदेश सरकार की तीन योजनाओं में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राहुल राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, अमर जवान ज्योति और नवा रायपुर में बनाए जाने वाले सेवा ग्राम की शिलान्यास करेंगे। योजनाओं के शिलान्यास से पहले भाजपा ने राजीव गांधी खेतिहर मजदूर न्याय योजना, अमर जवान ज्योति और नवा रायपुर में सेवा ग्राम बनाए जाने की प्रशासनिक प्रक्रिया का विरोध किया है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि बिना बजट मंजूरी के उनसे कराए जा रहे शिलान्यास कार्यक्रम नियम विरुद्ध होने के साथ उनकी गरिमा के अनुकूल भी नहीं है। उन्होंने कहा, पहले बजट मंजूरी, योजना का लेआउट की जानकारी लेकर किसी योजना का शिलान्यास किया जाना चाहिए।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने एक प्रेसवार्ता में कहा, यह कार्यक्रम केवल हाई कमान के नजरों मे आने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार गांधीजी के स्मृति स्थलों को संजोने का कार्य करे। सरकार शराब बंदी कर उदाहरण दे। अमर ज्योति जवान का भी कांसेप्ट है, पर इसकी कोई अवधारणा नही है। शहीद स्मारक में ही ज्योति जलाई जाए। राजनीतिक मायने से ये सब कार्य कराए जा रहे। भाजपा ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि सभी योजनाओं की जानकारी लेने के बाद ही इन का शुभारंभ करें। जिन मजदूरों का पंजीयन किया गया है। न्याय योजना के तहत उन्हें पूरी राशि दी जाए पारदर्शिता के साथ मजदूरों का चयन करे।
कांग्रेस के संरक्षण में अवैध निर्माण
उन्होंने कहा कि छग में जमीन पर कब्जा और अवैध निर्माण कार्य कांग्रेस के संरक्षण में हो रहा है। कांग्रेस के लोगो की गुंडागर्दी और अवैध कार्यों से आम जन परेशान है। धर्म गुरु के जमीन पर भी कब्जा हो रहा है। प्रकाश मुनि के आश्रम का हमने निरीक्षण किया 65 प्रतिशत निर्माण की अनुमति थी पर 100 प्रतिशत पर निर्माण हो रहा है। निर्माणकर्ता ने हॉस्पिटल बनाए जाने की जानकारी दी,पर यहां पार्किंग की व्यवस्था ही नहीं। रायपुर में ऐसे कई स्थानों पर सरकार के संरक्षण पर अवैध निर्माण हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, राहुल गांधी का दौरा है, क्या कांग्रेस उन्हें इन गतिविधियों की जानकारी देगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल