November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर 12 मार्च 2019। भाजपा के सहयोगी दल द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ निर्वाचन आयोग में की गयी तथ्यहीन आधारहीन दुर्भावनापूर्ण शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड समूह को चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व दिये गये विज्ञापन की शिकायत निर्वाचन आयोग से करके भाजपा के सहयोगी दल ने नेहरू गांधी की विचारधारा के प्रति अपनी सोच उजागर कर दी है। रमन सिंह सरकार द्वारा लगातार जनसंपर्क विभाग में की गयी गड़बड़ियों एवं घोटाले का मौन रहकर समर्थन करने वाले और उससे लाभ उठाने वाले भाजपा के सहयोगी दलों द्वारा निर्वाचन आयोग में छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ दुर्भावना वश की गयी शिकायत की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ शिकायत करने वाले व्यक्ति के पिता ने स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुये नेशनल हेराल्ड समूह को विज्ञापन जारी किये, वह व्यक्ति कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजनैतिक दुर्भावनावश की गयी इस शिकायत में शिकायतकर्ता बना है। संलग्न विवरण भाजपा और भाजपा के सहयोगी दल की पोल पट्टी खोल देता है।

विवरण संलग्न हैं :-
नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र नई दिल्ली को दिनांक 14 मई 2002 को राशि 5.00 लाख रू. का निश्चित दर पर प्रदर्शन विज्ञापन प्रदाय किया गया था।

ऽ सा. ऑर्गनाइजर समाचार पत्र नई दिल्ली को दिनांक 01 अप्रैल 2008 को राशि 2.00 लाख रू. का निश्चित दर पर प्रदर्शन विज्ञापन किया गया था, इसी प्रकार उक्त समाचार पत्र को दिनांक 06 अगस्त 2009 को राशि 2.00 लाख रू. का निश्चित दर पर प्रदर्शन विज्ञापन प्रदाय किया गया था।

ऽ सा. पांचजन्य समाचार पत्र नई दिल्ली को दिनांक 09 मार्च 2008 को राशि 3.00 लाख रू. का निश्चित दर पर प्रदर्शन विज्ञापन प्रदाय किया गया था, इसी प्रकार उक्त समाचार पत्र को दिनांक 06 अगस्त 2009 को राशि 2.00 लाख रू. का निश्चित दर पर प्रदर्शन विज्ञापन प्रदाय किया गया था।

मासिक पत्रिका दीपकमल, रायपुर को दिनांक 24 जुलाई 2008 को राशि 1 लाख 50 हजार रू. का निश्चित दर पर प्रदर्शन विज्ञापन प्रदाय किया गया था।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT