November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर/08 जनवरी 2022। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को नैतिक अधिकार नहीं है की वो नवा रायपुर और नवा रायपुर के किसानों के समस्याओं के विषय पर किसी भी प्रकार के आरोप राज्य सरकार के ऊपर लगाए। असल में नवा रायपुर के किसानों की जो भी समस्या है उसके लिए जिम्मेदार तो पूर्व के रमन सरकार और भाजपा है।
मुख्यमंत्री रहते रमन सिंह ने नवा रायपुर के बसाहट के दौरान वहां के किसानों को हरियाणा मॉडल की तरह सुविधाएं एवं मुआवजा देने का ऐलान किया था और उनकी जमीन छीनने के बाद 15 साल के शासनकाल के दौरान उनकी समस्याओं को अनसुना किया, किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया। पूर्व की रमन सरकार ने कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार करने के लिए 14,000 करोड़ से अधिक की राशि नवा रायपुर में खर्च कर दी लेकिन नवा रायपुर के किसानों को वादा के अनुसार मुआवजा नहीं दिया ना ही उनके मांगों को किया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार नवा रायपुर को राजधानी का स्वरूप देने और नवा रायपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं उनकी जो भी मांग है उनको पूरी संवेदनशीलता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जल्द नवा रायपुर के किसानों की मांगों को पूरा किया जाएगा उनके साथ न्याय किया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT