ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा समेत आगामी कार्ययोजना पर दिए गए सुझाव
HNS24 NEWS January 7, 2022 0 COMMENTSरायपुर 07 जनवरी 2022 : आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव एवं नगरीय प्रशासन व सरगुजा के प्रभारी मंत्री डॉ शिव डहरिया ने संयुक्त वर्चुअल बैठक की। इस वर्चुअल बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरगुजा जिला पँचायत समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं निजी संस्थाओं से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सरगुजा जिला पँचायत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं, जिसमें कोरोना की जाँच बढ़ाने, टीकाकरण करने के साथ ही चिकित्सालय में बेड्स एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल नगरीय क्षेत्रों में ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रसार रोकने के लिए गाँव में कोविड निगरानी दल बनाये गए हैं जो संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्ति एवं उनके संपर्क में आने वाले लोगो की जाँच कर संक्रमण की कड़ी तोड़ने का कार्य करेंगे।
*जिले में कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये : टी एस सिंहदेव*
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि टी एस सिंहदेव ने कहा कि देश में लगभग 1 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं तो यह माना जा सकता है कि अब तीसरी लहर विचार नहीं बल्कि प्रारंभिक दौर में आ चुकी है। सरगुजा में कल जहाँ 55 मरीजों के साथ 2.59% पॉजिटिविटी दर देखी गई है, वहीं प्रदेश में पिछले 10 दिनों में बढ़ते मामले संक्रमण के प्रसार की ओर संकेत कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आगे कहा कि अन्य देशों में ओमिक्रोन की स्थिति को देखते हुए यह लग रहा है कि यह संक्रमण ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा हालांकि इस संक्रमण में मृत्यु दर कम देखने को मिली है। इन सब परिस्थितियों के अनुरूप हम सभी को मिलकर उपयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं निर्धारित करनी होंगी, इस संक्रमण में कोई बड़े लक्षण न होने की वजह से अधिकांश मरीजों को अस्पताल जाने की स्थिति कम ही बनेगी लेकिन होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीजों के लिए उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित कर हमें “होम आइसोलेशन” की जगह पर “होम मॉनिटरिंग” पर जोर देने की आवश्यकता है। जिसमें मरीज का ऑक्सिजन लेवल, बुखार व दवाओं आदि के विषय में नियमित तौर पर जांच कर समय-समय पर पूरी निगरानी रखी जा सके, जिससे अचानक तबियत बिगड़ने की स्थिति से बचाव हो। ने आगे बताया कि नीति आयोग के डॉक्टर पॉल ने कहा है कि ओमिक्रोन से देश में लगभग 14 लाख तक पॉजिटिव मरीज आ सकते हैं, हम अगर छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 1 लाख का भी मानें तो इनमें यदि 5% मरीजों को भी अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति होती है तो हमारी तैयारी इसके अनुरूप होनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा में कुल 690 बेड्स जिसमें 121 आईसीयू, 414 ऑक्सिजन युक्त एवं अन्य सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। इन व्यवस्थाओं का इस्तेमाल आवश्यक मरीज के अनुरूप किया जाना चाहिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर में आईसीएमआर ने जिन दवाओं का प्रोटोकॉल जारी किया था उनमें से कुछ दवाएं आईसीएमआर ने हटा ली हैं इन नई दवाओं की गाइडलाइन मंगवा कर हमें कड़ाई से उचित व्यवस्था स्थापित करनी है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ को नियंत्रित कर कोविड-19 व्यवहार के प्रति जन-जागरूकता लाना आवश्यक होगा, वहीं कोरोना के दूसरे टीकाकरण से कोई वंचित न रहे इसपर भी प्रशासन को कार्य करने की आवश्यकता है।
इस बैठक में नगरीय प्रशासन व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव डहरिया ने कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना है कि दूसरी लहर जैसी स्थिति उत्पन्न ना होने पाए राज्य की गाइडलाइन जिसमें सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रम खेल आयोजन कुछ समय के लिए रोककर ओमिक्रोन के प्रसार को नियंत्रित करें। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में रैंडम टेस्टिंग करते हुए होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन किया जाये। उन्होंने आगे जहाँ कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं का वितरण के लिये भी आवश्यक कार्ययोजना निर्मित की जानी चाहिए, इसके साथ ही निजी उद्योग व सामाजिक संगठन आदि जन-जागरूकता के लिए कार्य करें जिससे की किसी भी कार्य क्षेत्र में संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।