शाबाश : आमानाक रात्रि गस्त पुलिस ने दुधमुंहे बच्चे सहित मां को घर पहुंचाया
HNS24 NEWS January 5, 2022 0 COMMENTSरायपुर : रात्रि गश्त के दौरान जब आमानाका टाइगर टू के आरक्षक भारतेंद्र साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल टाटीबंध चौक से आगे कुम्हारी रोड में एमपी ढाबा के पास पहुंचे तो देखा की एक महिला अपने दूध हुए बच्चे और एक 7 साल की बिटिया के साथ बदहवास हालत में पैदल चलती हुई कुम्हारी की ओर जा रही थी रोककर पूछा तो उसने बताया कि उसका पति बहुत शराबी है नशे में आकर अक्सर लड़ाई झगड़ा करता है जिससे मैं बहुत परेशान हूं और हताश होकर घर छोड़ कर जा रही हूं, आधी रात में दूधमुहे बच्चे और मासूम बिटिया को लेकर जा रहे महिला को अपनी गाड़ी में बैठा कर समझाइश देते हुए पूछताछ किया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीषा पांडे पति चंद्रभान पांडे उम्र 38 वर्ष और बिटिया का नाम दिव्यांशी पांडे उम्र 7 वर्ष दूधमुहे बच्चे का नाम कान्हा पांडे बताया। महिला मौके से लगभग 6 से 7 किलोमीटर दूर डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मैत्री नगर में अपने पति के साथ किराए से रहती थी विवाद होने पर वही से पैदल कुम्हारी जाने के लिए निकली थी। काफी समझाईश के बाद महिला अपने घर जाने के लिए राजी हुई तब सेल्फी इवेंट क्रिएट करके इवेंट क्रमांक RPR05-01-22/25 बनाकर उसे उसके बच्चों सहित उसके घर ले जा कर छोड़ा और उसके पति को समझाईश दिया। महिला के पति ने पत्नी और बच्चों को आधी रात को सकुशल घर पहुंचाने के लिए 112 सेवाओं का आभार जताया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय