धान उपार्जन केद्रों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे खाद्य मंत्री भगत
HNS24 NEWS December 30, 2021 0 COMMENTSरायपुर 30 दिसम्बर 2021 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत राज्य में हुए बेमौसम बारिश से प्रभावित धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण हेतु आज रायपुर और गरियाबंद जिले का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रों के प्रबंधक और नोडल अधिकारियों से बातचीत कर बारीश से हुए नुकसान की जानकारी ली । आपात स्थिति की पूर्व तैयारी और उचित व्यवस्था न होने के कारण जिन केंद्रों मे नुकसान हुआ उसके जिम्मेदारी अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए तथा उन सभी धान खरीदी केंद्रों में तत्काल तिरपाल के साथ अन्य सभी जरूरी इन्तजाम करने के निर्देश भी दिए ।
बेमौसम बारिश को देखते हुए आज मंत्री अमरजीत भगत ने वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । उन्होने कहा कि व्यवस्थाओं में गड़बड़ी पाए जाने और लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार किसानों के मेहनत की फसल को खराब नहीं होने देगी।
गौरतलब है खाद्य मंत्री अमरजीत भगत लगातार प्रदेश के अलग-अलग इलाके में धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर जिले के अभनपुर, केन्द्री, चंडी, मानिकचौरी तथा गरियाबंद जिले के पिपरौद,नवापारा एवं कोमा के धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल