इतने साहसी हैं कालीचरण तो आकर यहां सरेंडर करें : सीएम भूपेश बघेल
HNS24 NEWS December 28, 2021 0 COMMENTSरायपुर। महात्मा गांधी के बारे में अपशब्द कहने वाले महरज कालीचरण को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनौती दी है और उन्होंने कहा है कि इतने ही साहसी है तो यहां आकर सरेंडर करें,कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही नहीं है नहीं तो छत्तीसगढ़ के पुलिस उन्हें पुलिस गिरफ्तार करने जाएगी।
रायपुर में “धर्म संसद” आयोजन में महत्मा गांधी के बारे में अपशब्द कर नया विवाद खड़े करने वाले कालीचरण महाराज ने खुद पर FIR दर्ज होने के बाद सोमवार रात को एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि अपशब्द कहने के लिए उन्हें कोई पश्चाताप नहीं है।
इतना ही नहीं कालीचरण महाराज ने आगे कहा कि मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है। अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है।
उन्होंने कहा है कि गांधी की वजह से ही सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री नहीं बने। अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री बनते तो आज भारत अमेरिका से बड़ी पावर बन सकता था। कालीचरण ने महात्मा गांधी पर वंशवाद को बढ़ावा देने, भगत सिंह, राजगुरु की फांसी न रुकवाने, जैसे आरोप लगाए।
वीडियो में कालीचरण ने कहा है कि कोई राष्ट्र का पिता नहीं हो सकता। राष्ट्रपिता बनाना है तो छत्रपति शिवाजी, राणा प्रताप और सरदार पटेल जैसे लोगों को बनाना चाहिए जिन्होंने राष्ट्रकुल को एकत्र करने का काम किया। गांधी को देश का बंटवारा करने का जिम्मेदार बताया।
कालीचरण ने रायपुर पुलिस द्वारा FIR किए जाने के मामले पर कहा है कि मुझे अगर सच बोलने के लिए मृत्यु दंड की सजा भी दी जाती है तो वह मौत को स्वीकार करेंगे। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी तो मुझ जैसे तुच्छ जंतु जीकर क्या करेंगे, मुझ जैसे करोड़ों कालीचरण मरने को तैयार हैं।
वैसे हम बता दें कि महाराज कालिचरण ने कल दोपहर से अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है। इससे यह आकलन किया जा सकता है कि निश्चित ही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज होने की बात सुनकर अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल