छत्तीसगढ़ : दिनांक 09 मार्च भाजपा नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी का भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उपस्थित थे। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समुचा राष्ट्र प्रगति के पथ पर मजबूती से अग्रसर है। उनके नेतृत्व में फिर से हम केन्द्र में सरकार बनाएंगे। मोदी मिशन ही हमारा मिशन है। उन्होंने प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की उम्मीदों में सदैव खरा उतरने का कोशिश करूंगा।
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि संगठन के प्रमुख के नाते सांसद विक्रम उसेंडी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा संगठन की मजबूती से हमारी विजय निश्चित है। इस दिशा में वे सदैव अनुकरणीय कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 का 11 लोकसभा हमारा लक्ष्य है हमारी जीत निश्चत है। नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के नारा देने वाली पार्टी अब कर्जदारी व लाचारी वाली पार्टी हो गई है। शराब बंदी से लेकर हर मोर्चे पर सरकार असफल है, आने वाले समय में जनता जरूर जवाब देगी।
प्रमूख रूप से नेता विपक्ष व पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, रायपुर सांसद रमेश बैस, सच्चिदानंद उपासने, श्रीचंद सुंदरानी, नंदकुमार साहू, ब्रह्मानंद नेताम, राजीव कुमार अग्रवाल, पूजा विधानी, हर्षिता पाण्डेय, लोकेश कावडिय़ा, सावलाराम डाहरे, श्याम सुंदर अग्रवाल, जयंती पटेल, अकबर अली, शैलेन्द्री परघनिया, डॉ. सलीम राज, मिर्जा एजाज बेग, गौरीशंकर श्रीवास, राजेश पाण्डेय, उमेश घोरमोडे, अवधेश जैन, अमित चिमनानी, राजेश अवस्थी, अमरजीत छाबड़ा, किशोर महानंद, अनुराग अग्रवाल, आत्माराम बंजारे सहित प्रदेश भर से आये पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म