विश्वविद्यालय आपके द्वार के अंतर्गत कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान
HNS24 NEWS December 27, 2021 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 26/12 /2021 को विश्वविद्यालय आपके द्वार के अंतर्गत कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान ग्राम भरुवाडीहकला (खरोरा )रायपुर में संपन्न हुआ l
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के माननीय कुलपति डॉ एस. एस . सेंगर के मार्गदर्शन में कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार के अंतर्गत कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान दिनांक 24-28 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है l
यह कार्यक्रम भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा जिला रायपुर एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम भारुवडीह(कला) खरोरा में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीया श्रीमति अनीता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसीवा ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की इस अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने नरवा गरवा घुरवा बारी योजना की विस्तृत जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक इस स्कूल परिसर को और हरा-भरा करने एवं अधिक पौष्टिक फल फूल साग सब्जी उत्पादन को बढ़ाने में तकनीकी जानकारी प्रदान प्रदान करें l
जिला पंचायत रायपुर के कृषि समिति के सभापति राजू शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं भावी भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान प्रदान करेंगे l
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर के.के .साहू ने कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न इकाइयों जैसे कृषि महाविद्यालय ,कृषि विज्ञान केंद्र एवं संबद्ध इकाइयों द्वारा कृषि शिक्षा एवं नवाचार की विस्तृत जानकारी जन जन तक पहुंचाने हेतु यह अभिनव अभियान छत्तीसगढ़ के कृषि विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा l उन्होंने कृषि में नवाचार के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि समस्त छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण सतत् अपने सुविधा के लिए नवाचार करते रहते हैं उन्हें चिन्हित कर दस्तावेजी करण करने का कार्य कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा प्रारंभ किया गया है l उन्होंने कहा कि नवाचार हेतु शिक्षा एवं उम्र का कोई बंधन नहीं है आप सभी कृषि के क्षेत्र में नवाचार हेतु समर्पित भाव से कार्य प्रारंभ करें। विश्वविद्यालय आपके सहयोग हेतु सदैव तत्पर है l डॉ साहू ने आगे कहा कि आने वाला समय कृषि शिक्षा के लिए स्वर्णिम युग होगा। मेघावी छात्र छात्राओं के कृषि शिक्षा से जुड़ने से आने वाले समय में प्रदेश एवं देश के कृषि विकास को एक नई दिशा मिलेगी l इस अवसर पर डॉक्टर पी. एल. जॉनसन एवम डॉक्टर सुबुहि निषाद तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं हरेंद्र कुमार ,राहुल कुमार जायसवाल, वीरेंद्र साहू ,मुनेश कुमार सेन,शमशेर आलम, अमित महिलांगे,छात्राएंअंजना ,कुमुदिनी साहू, अंजू कवर तथा भरत देवांगन तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के प्रारंभ में हरीश देवांगन उप प्राचार्य भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र त्रिपाठी सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी शाहिना परवीन, ईश्वरी कपिल निषाद सरपंच, दिनेश वर्मा, प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला, बबलू भाटिया, खूबी डेहरिया, लोकेंद्र गायकवाड एवं ग्रामवासी उपस्थित थे l