November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायगढ़ 25 दिसंबर। शुक्रवार को भूपदेवपुर स्थित नवोदय ‎ ‎ स्कूल के 13 स्टूडेंट्स कोरोना‎ पॉजिटिव मिले हैं। सारे संक्रमित 8वीं ‎ ‎ और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं। ‎ ‎ शुक्रवार की सुबह स्कूल में 3‎ छात्राओं में सर्दी, खांसी बुखार जैसे ‎ ‎लक्षण दिखे तो उनकी कोविड जांच ‎ ‎कराई गई। एंटीजन टेस्ट में उनकी‎ रिपोर्ट पॉजिटिव आई । ऐसे में‎ सतर्कता बरतते हुए देर शाम को‎ उनके संपर्क में आए बच्चों की जांच‎ की गई तो उसमें 10 संक्रमित‎ स्टूडेंट्स और मिले। सभी संक्रमित‎ स्टूडेंट्स को हॉस्टल से गेस्ट हाऊस‎ में शिफ्ट कर दिया है। देर रात‎ ‎ साढ़े 10 बजे तक स्वास्थ्य विभाग‎ की टीम स्टूडेंट्स की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग‎ में जुटी रही।‎ सुरक्षा के मद्देनजर भूपदेवपुर‎ स्थित नवोदय स्कूल कैंपस को‎ कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया‎ है। वर्तमान में यहां छठवीं से लेकर‎‎ ‎ 12वी तक कक्षाओं में पढ़ाई चल‎ रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों‎ के अनुसार यहां 3 सौ से ज्यादा‎ स्टूडेंट्स स्कूल परिसर में ही रहते है।‎ मामले में स्कूल की प्राचार्य से बात‎ करने की कोशिश की तो उन्होंने‎ फोन रिसीव नहीं किया।‎

200 से ज्यादा सैंपल लिए‎ खरसिया के स्वास्थ्य अधिकारियों‎ के अनुसार संक्रमितों को स्कूल के‎ गेस्ट हाऊस में रखा है। सभी में‎ सामान्य लक्षण है। दो स्वास्थ्य‎ अधिकारी वहां पर तैनात हैं।‎ संक्रमित छात्र रायगढ़ आसपास‎ इलाके के ही है। हॉस्टल में रहकर‎ पढ़ाई करते थे, हर रविवार को यहां‎ पर बच्चों के अभिभावक से मिलने‎ की अनुमति दी जाती थी। रात में ही‎ इस इलाके को कंटनमेंट जोन‎ घोषित कर दिया गया है, देर रात‎ तक पॉजिटिव स्टूडेंट्स की ट्रैवल‎ हिस्ट्री लेने के साथ एक-एक बच्चों‎ की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।‎

पैरेंट्स से मिलने के बाद‎ बीमार पड़ी तीन छात्राएं‎ सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने‎ बताया कि स्टूडेंट्स के पैरेट्स हर‎ रविवार को मिलने के लिए स्कूल‎ के हॉस्टल में आते है। 5 दिनों‎ पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए‎ थे। उसमें से एक अभिभावक‎ संक्रमित मिली । उनके ही संपर्क में‎ आकर तीन छात्राओं को सर्दी,‎ खांसी, बुखार हुआ। एहतियातन‎ हॉस्पिटल में सभी स्टूडेंट्स का‎ एंटीजन टेस्ट कराया तो वे‎ पॉजिटिव मिले। ऐसे में देर शाम को‎ स्वास्थ्य विभाग की टीम को‎ हाॅस्टल में जांच शुरू हुई।‎

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT