रायपुर 24 दिसंबर 2021/ जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तर पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं, क्रियान्वयन और गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है।
इसी कड़ी में आज अभनपुर के जनपद कार्यालय परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना- मुख्यमंत्री किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, बिजली बिल हाफ योजना, श्रम सम्मान-श्रमिकों को सुविधाओं के नए आयाम, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहारों पर नए सार्वजनिक अवकाश, नारी सशक्तिकरण के नए कदम, रोका-छेका अभियान, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जन स्वास्थ्य के बड़े कदम, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है।