ग्रीनआर्मी रायपुर के सदस्य दिनांक 6 दिसंबर 2021 से धरना स्थल बूढ़ा तालाब के पास सत्याग्रह पर बैठकर,
HNS24 NEWS December 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर : अमिताभ दुबे संस्थापक ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर ने बताया कि ग्रीनआर्मी रायपुर के सदस्य दिनांक 6 दिसंबर 2021 से धरना स्थल बूढ़ा तालाब के पास सत्याग्रह पर बैठकर, सिंगल यूस पॉलीथिन को पूर्ण प्रतिबंधित कराने , रायपुर शहर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश को पॉलीथिन मुक्त कराने अभियान चला रहा हैं सत्याग्रह के मध्य नगरनिगम प्रशासन , जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग के अधिकार्यों तथा ग्रीनआर्मी ऑफ रायपुर के वरिस्ट पदाधिकारियों सदस्यों कि आज महत्वपूर्ण बैठक रेड क्रॉस भवन कलेक्ट्रेट परिसर मैं संपन्न हुवा जिसमें ग्रीन आर्मी सदस्यों ने पॉलीथिन को पूर्ण प्रतिबंधित कराने अपने विचार रखे, छोटे व्यापारियों जैसे सब्जी भाजी फलफूल वालों पर कार्यवाही के बजाय पॉलीथिन उत्पादक और बड़े विक्रेता पर प्रतिबंधात्मक कड़ी कार्यवाही हो,ताकि पॉलीथिन को पूर्ण प्रतिबंधित किया जा सके तथा अन्य उपलब्ध संसाधनाओ के उत्पादन और उपलब्धता सुनिश्चित करें, नगरनिगम महापौर ने पूरे 70 पार्षद के साथ मिलकर कपड़े के थैला वितरण प्रारम्भ करने तथा 1 जनवरी 2022 से पॉलीथिन उत्पादक और बड़े विक्रेता पर प्रतिबंधात्मक कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिये है, सत्याग्रह का17 वां दिन था और यह आगे भी जारी रहेगा, कहा कि पूर्ण लक्ष्य प्राप्ति होने तक ।