रायपुर : बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव में बिरगव वासियों में काफी उत्साह का माहौल है। लोग अपना मतदान करने के लिए घर से निकल कर मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान कर रहे हैं, और मतदान करने के बाद उनके चेहरे में उत्साह देखने को मिला। रायपुर एसपी कलेक्टर भी मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे, मतदान केन्दों में करीबन 400से ज्यादा पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, और प्रशासन ने उनकी भी ड्यूटी लगाई है जिनका पूर्व में इस क्षेत्र के थाना प्रभारी रहे हैं अमित तिवारी उनकी ड्यूटी गाज़ी नगर में ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो पाए इसका खास ध्यान रखा गया है।
वहीं बीजेपी पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, श्री चांद सुंदरानी सुबह से गाज़ी नगर में डेरा डाल कर एक ही बूथ पर निगाह टीका कर जाने हुए हैं,ताकि वोटिंग में किसी तरह का कोई गड़़बड़ हो तो तुरंत रोक सकें। बिरगांव विधायक सत्यनारायण शर्मा भी पहुंचे हुए हैं।
अभी तक का मत दान की ,आम निर्वाचन 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत इस तरह से है..
*नगर पालिक निगम*
1.बीरगांव- 35.00
2.भिलाई – अपडेट हो रहा है
3.रिसाली-अपडेट हो रहा है
4.भिलाई चरोदा -अपडेट हो रहा है
*नगर पालिका परिषद*
1. शिवपुर चरचा-37.39
2.जामुल (दुर्ग) -अपडेट हो रहा है
3.सारंगढ़ (रायगढ़) – 38.13
4 बैकुंठपुर (कोरिया) -38.94
5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) -43.07
*नगर पंचायत
1.प्रेमनगर(सूरजपुर) – 71.09
2.नरहरपुर (कांकेर)- 74.86
3.कोंटा (सुकमा)-72.25
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)-अपडेट हो रहा है
5 .भोपालपट्टनम( बीजापुर)- अपडेट हो रहा है
6.मारो(बेमेतरा)-अपडेट हो रहा है
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म