बीरगांव गाजिनगर में भारतीय जनता पार्टी ने की 4 वार्ड की संयुक्त आम सभा ।
HNS24 NEWS December 18, 2021 0 COMMENTSरायपुर : नगरी निकाय चुनाव प्रचार का आज अंतिम दौर था जिसके मद्देनजर भाजपा के नेताओं द्वारा चार प्रमुख वार्डो की संयुक्त आम सभा का आयोजन किया हजारों के संख्या में उपस्थित मतदाताओ को भाजपा नेताओ ने संबोधित किया आम सभा मे महिला पुरुष युवा एवं सियान सभी उपस्थित थे भाजपा नेताओं ने चुनावी महासमर के अंतिम दौर में कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया सांसद सुनील सोनी , चुनाव प्रभारी एवं विधायक अजय चंद्राकर , नारायण चंदेल , जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , देवजी भाई पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ,भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू , नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे मिर्जा एजाज बेग ने काँग्रेस की नाकामियों की चालीसा ही सुना डाली भाजपा नेताओं ने एक स्वर में कहा 36 वादे करके सत्ता में आई काँग्रेस की नाकामियों 40 हो गई है घोटाला , अपराध , माफिया एवं तस्करी कांग्रेस राज में चरम पर है ।
लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भूपेश बघेल केंद्र की योजनाओं को अपना बता रहे हैं गैस चूल्हा एवं जल जीवन मिशन जैसी केंद्रीय योजनाओं को अपना बताकर वाह वाही लूटने के अलावा इस सरकार ने विकास की एक ईंट तक नही जोड़ी केंद्र की मोदी सरकार ने पेयजल व्यवस्था हर घर पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन हेतु 3 लाख करोड़ से अधिक का बजट प्रस्तावित किया है जिसमे 2023 तक हर घर मे पानी पहुंचेगा 7000 करोड़ से अधिक का बजट हमारे छत्तीसगढ़ के लिए भी प्रस्तावित है कांग्रेस शाषित राज्यो में द्वेष पूर्ण भावना के कारण जनहितैषी योजनाएँ आम जनता तक नही पहुंचाई जाती इसी को ध्यान में रखकर केंद्र सीधा लाभ पहुंचाने 82 लाख से अधिक श्रमिको के कार्ड बनाएगा जिसमे 2 लाख का बीमा एवं अन्य लाभ सीधे लाभार्थी को प्राप्त होंगे रायपुर की जनता ने मुझे 2 बार महापौर बनाया तब मैंने वादा किया था कि नगर निगम की तस्वीर बदल दूंगा जिसका जीवंत उदाहरण रायपुर निगम के विभिन्न वार्डो के विकास के रूप में उपलब्ध है मैं ऋणी हूँ बीरगांव की जनता का जिन्होने लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक बढ़त मुझे दी ।
नारायण चंदेल ने कहा कि हमने सभी तरह से फर्जी मतदाता सूची की शिकायत की परंतु शासन प्रशासन तो जैसे मिलीभगत में कार्य कर रहा है किसी प्रकार का माकूल हल नही निकाला गया केवल लीपा पोती के ही काम किया गया काँग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करते आए है यहाँ फर्जी मतदाताओं का घुसपैठियों का वोटर आई डी एवं आधार कार्ड कैसे बना इसकी प्रत्यक्ष जाँच से कांग्रेस क्यो भाग रही है क्योकि यह सब फर्जीवाड़ा कांग्रेस ने अपने राज में ही करवाया है ।
चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने कहा कि भारत आज विश्व के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों में शुमार है पर हमने कभी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किसी को डराने धमकाने या दबाने के लिए नही किया हमने तो हमेशा से ही वसुधैव कुटुम्बकम के मूल मंत्र को प्रतिपादित किया है हमारे प्राधनमंत्री मोदी जी ने भारत के वैश्विक वैभव एवं विश्वगुरु बनाने का प्रण किया है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं पर उसकी सबसे बड़ी बाधा घुसपैठिये है जिससे लड़ने का काम भी जारी है वही स्थिति यहाँ भी है मेरे मतदाता भाइयों और बहनों बीरगांव विकास की सबसे बड़ी बाधा 300 मतदाता वाले मकान हैं घुसपैठिये है जब तक फर्जी घुसपैठियों को रोका नही गया तब तक अपराधगढ़ को शान्तिगढ़ नही बनाया जा सकता और इसे रोकने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ता एवं जनता की है बीरगांव विकास की बाधाओं को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है यहाँ कांग्रेस चुनाव नही लड़ रही वो तो औपचारिकता कर रही है क्योकि वह जानती है कि जनमत किसी के पक्ष में भी हो धनबल , दारू बल या गड़बड़ी करके हम सत्ता बनाने में कामयाब हो जाएंगे पर कांग्रेस पार्टी और भुपेश बघेल सुन लें वह सोचते हैं कि आपने हाई कमान खरीद लिया तो बीरगांव की जनता का ईमान भी खरीद लेंगे लेकिन यहाँ की जनता का ईमान इतना सस्ता नही की आप अपने प्रलोभन के बल से उसे खरीद सकें , उन्होंने ग्रामीण विधायक पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीरगांव सत्यनारायण शर्मा के लिए अपने बेटे का लॉन्च पैड है वे यहाँ अपने परिवार अपने बेटे को स्थापित करने की जद्दोजहद में है पर यह अब मुंगेरीलाल के सपने ही रह जाएंगे जनता आपके दुःस्वपन कभी पूरा नही होने देगी , यह भारत के पुनरुत्थान का काल है और गायत्री नगर पुनः गायत्री नगर होकर रहेगा यहाँ किसी गाजी की कोई जगह नही ।
राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं मैंने इतना घबराया हुआ मुख्यमंत्री कभी नही देखा हमने सुना है कि उन्हें गली मोहल्ले घूमना पड़ रहा है यदि कांग्रेसियो ने काम किया होता तो इसकी आवश्यकता नही पड़ती मुखिया संबोधन में कहते हैं कि हमारा महापौर पिछड़ा वर्ग से होगा जब यहाँ की 90% जनता पिछड़े वर्ग की है तो महापौर भी उन्ही का होगा अगड़ा कहाँ से लाओगे जनता को बरगलाने का काम बंद कीजिए भुपेश जी फर्जी मतदाता सूची में जाँच की बात कही जा रही है किसके सामने जाँच हुई कौन कौन शामिल था जाँच में आपत्ति कर्ता को कोई सूचना नही हुई और रात के अंधेरे में कागजी जाँच सम्पन्न हो गई सत्ता के दबाव में प्रशासन मिली भगत पर उतारू है फर्जी मतदाता पकड़ने की जिम्मेदारी अब भाजपा कार्यकर्ताओ की है हम सभी को चौकीदार की तरह मुस्तैद रहना होगा 250 मतदाता 2 मंजिला मकान में कैसे आ गए जबकि 250 लोगो का शौचालय बनाना भी संभव नही ।
नंदकुमार साहू ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आप मनके आशीर्वाद ले मै हा 2008 से लेके 2013 तक विधायक बने हव पहली बीरगांव हा नगर पालिका रिहिस फेर डॉ रमन सिंह हा एला नगर निगम बनाइस ओखर एकेच कारण रिहिस बीरगांव के चहुँमुखी विकास अउ अब के विकास ला आगे बढ़ाए के जिम्मेदारी हमर तुहर हे इहाँ भाजपा के प्रत्याशी मन ला जितवाना हे अउ फेर विकास के मुख्यधारा में जोड़ना हे।
सभा के मंच पर प्रत्याशी खेमलाल साहू , रूपा जगदीश कुर्रे , सनीता वर्मा , पिंकू गुप्ता एवं प्रह्लाद उइके सहित रायपुर निगम पार्षद मृत्युंजय दुबे , विश्वदिनी पाण्डेय , योगी अग्रवाल ,सीमा संतोष साहू , , संजय तिवारी , दिनेश डोंगरे , गुंजन प्रजापति , गोविंदा गुप्ता , अमित मैशरी शाह , हेमन्त सेवलानी, तुषार चोपड़ा , मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर , नवीन जैन , अर्पित सूर्यवंशी , राहुल राव , प्रिंस परमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म