रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के अंतिम दौर में भव्य रोड शो निकाल कर दिखाई ताकत सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाली dj साउंड के संग वरिष्ठ भाजपा नेता रथ में सवार होकर प्रत्येक वार्ड पहुँचे एवं वहाँ स्थानीय प्रत्याशियों सहित आम जनता ने भी भरपूर स्वागत किया भव्य बाइक रैली की शुरुवात 13 नम्बर वार्ड गायत्री मंदिर में पूजा के पश्चात हुई वहाँ से रैली विभिन्न वार्डो के मुख्य मार्गो से होते हुए बीरगाँव , अछोली , रावांभाटा उरला ,उरकुरा एवं सरोरा का भ्रमण किया स्थानीय जनता का अच्छा प्रतिसाद भाजपा प्रत्याशियों को मिल रहा है ,
आज दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुए भव्य रोड शो में भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन के साथ लोकसभा सांसद सुनील सोनी , बीरगांव चुनाव प्रभारी एवं विधायक द्व अजय चंद्राकर , नारायण चंदेल , वरिष्ठ विधायक ब्रिजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री राजेश मूणत ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी , प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , देवजी भाई , राजीव अग्रवाल ,पटेल निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू , महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू अन्य पार्टी कार्यकर्ता प्रचार रथ में सवार थे ,
भाजपा ने बीरगाँव चुनाव के दृष्टिकोण से पूरे निगम क्षेत्र को 8 जोन में विभाजित किया है आज सभी जोन प्रभारि क्रमशः ओंकार बैस , रमेश ठाकुर , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , सुभाष तिवारी , योगी अग्रवाल, जयंती पटेल ,केदार गुप्ता , सूर्यकांत राठौड ,श्याम सुंदर अग्रवाल सुबह से ही अपने अपने जोन के वार्डो में सक्रिय थे रैलियों के भव्य स्वागत हर वार्ड में किया गया बाजे गाजे , एवं स्थानीय निर्त्य राउत नाचा पार्टी भी स्वागत में उपस्थित थी ।
चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने कहा कि आज ही बीरगांव क्षेत्र में 2 कार्यक्रम आयोजित थे एक हमारा रोड शो और दूसरा लभरा सरकार की सभा और दोनों का फर्क बताता है कि मतदाता का झुकाव किस ओर है और यहाँ अब हवा भाजपा के पक्ष में बन चुकी है मुख्यमंत्री की सभा की खाली पड़ी कुर्सियां बताती है कि जनता उन्हें नकार रहि है उनकी जनता के बीच कोई स्वीकार्यता नही और रहे भी क्यो जो सरकार बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई और अब वादाखिलाफी में आमादा है चाहे महिलाओं से , युवाओं से या बुजुर्गों से सभी वर्ग से इस सरकार ने वादाखिलाफी की है कांग्रेस सरकार ने सभी को छला है आज के रोड शो की सफलता और जनता में उत्साह देखकर हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है ।
युवाओं में चुनाव को लेकर अच्छा उत्साह है एवं रैली में युवाओं की बहुलता इस बात को दर्शाती है कि युवा मतदाता भाजपा के पक्ष में पुरजोर मेहनत कर रहा है ।
वहिं भाजपा मतदान पूर्व मतदाताओं में अपनी पकड़ मजबूत करने में कोई कसर नही छोड़ रही है कल देर शाम भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में उत्तर भारतीय समाज कि बड़ी बैठक आहूत की गई जिसमें लगभग 150 की संख्या उत्तर भारतीय समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज के नेतृत्वकर्ता उपस्थित थे विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक को में अजय चंद्राकर ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज उद्यमी समाज है वे हमेशा से देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने परिश्रम एवं उद्यमिता से उस स्थान के विकास एवं उत्थान में अपना सहयोग दिया है आज हम सभी यहाँ उपस्थित है संकल्प के लिए एकजुटता के लिए हमे आज उन सभी ताकतों के खिलाफ जो भारतीयों में भी फर्क पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं जो घुसपैठियों को यहाँ घुसाने बसाने का प्रयास कर रहे है उनके खिलाफ संघर्ष के साथ मैदान में उतरेंगे और उन ताकतों को धराशायी करेंगे ,शिवजलम दुबे , ऋतु सिंह के नेतृत्व में की गई बैठक में उत्तर भारतीय समाज ने भाजपा के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया एवं पूरे समाज के ज्यादा ज्यादा से ज्यादा मत भाजपा पक्ष में करवाने का वादा किया ।