November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

आरंग : छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिए छग में राज्य , जिला ,ब्लॉक स्तरीय आयोजन में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष-खिलेश देवांगन रहे। वही ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्मा, ददरिया, पंथी, पंडवानी, राउत नाचा, व स्थानीय खेल, के ऊपर आयोजन किया गया ।जिसमे एकल सामूहिक गायन ,वादन नृत्य,भवरा चालान,खो खो कब्बडी फुगड़ी आदि का आयोजन किया जा रहा है।

वही इसी कड़ी में आरंग ब्लॉक के ग्राम भानसोज के शासकीय हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि प्रतिभाशाली ग्रामीण अंचलनके बच्चों को बेहतर अवसर होता है, जिसमे छत्तीसगढ़ के संस्कार और सांस्कृतिक को संजोने का काम कर रहे है।
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भानसोज, कुटेशर, मंदिर हसौद ,चंदखुरी ,नरदहा, आरंग, बहनाकडी,इनके अलावा 15 गांव के प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में भाग लिए ।इस आयोजन में फुगड़ी में प्रथम कावेरी यादव भानसोज, भौरा में गोपिका सेख,भौरा पुरुष वर्ग में जीतू निसाद भानसोज ,लोक नृत्य में कुटेशर पंथी नृत्य,लोक गीत में अभिषेख यादव ,बासुरी में देव वर्मा चंदखुरी ,तत्कालीन भाषण भानु तिवारी नरदहा, निबंध प्रतियोगिता में बिजली यादव नरदहा,फ़ूडफेस्टिवल में टिकेश्वरी साहू ,जया साहू कन्या स्कूल आरंग ,चित्रकला में सुषमा पटेल पिंकी पटले प्रथम ,वीणा देवांगन द्वितीय रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, विशिष्ट अतिथि- अनिता थानसिंग साहू-जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य-पुष्पा पिन्टू कुर्रे, गांव के सरपंच-उषा धीवर, उपसरपंच संजीव चंद्रकार, रवि मानिकपुरी, शुभांशु साहू, सूरज शर्मा, वही विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन नोडल अधिकारी राकेश प्रधान सहायक नोडल अधिकारी अमित चंद्रकार आदिलोग उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT