कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत व राज्य शासन के सहयोग से दिव्यांग को मिला कृत्रिम हाथ
HNS24 NEWS December 12, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत की सदाशयता से एक दिव्यांग को बड़ी खुशी मिली है। मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम पम्पापुर निवासी मोहर पैकरा कृत्रिम हाथ मिल रहा है। मंत्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दिनांक 07 दिसंबर को राजीव भवन, अम्बिकापुर में जनदर्शन कार्यक्रम में मंत्री अमरजीत भगत से मोहर पैकरा ने मुलाकात की थी। मंत्री अमरजीत भगत ने मोहर पैकरा को स्वेच्छानुदान का चेक प्रदान किया था। उन्होंने मंत्री भगत से अपनी तकलीफ बताते हुए कृत्रिम हाथ दिलवाने का आग्रह किया। उसकी तकलीफ़ को देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने तुरंत मोहर पैकरा के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उपसंचालक (समाज कल्याण विभाग) को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने उपसंचालक को कहा कि प्राथमिकता से उक्त दिव्यांग के कृत्रिम हाथ लगाने की कार्यवाही की जाए।
इस संबंध में आज मोहर पैकरा रायपुर के माना आए, उनके हाथ का नाप लिया गया। कल शाम तक कृत्रिम मशीनी हाथ लगा दिया गया। कल प्रैक्टिस करवाकर मोहर पैकरा को सरगुजा जिले वापस भिजवा दिया जाएगा। मोहर पैकरा कृत्रिम हाथ मिलने से खुश हैं, उन्होंने इस हेतु मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मंत्री भगत लगातार अपने पास आने वाले जरूरत मंदों की मदद के हर संभव प्रयास करते रहे हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण सभी के सामने है। आज से 4 दिन पहले दिव्यांग ने मंत्री भगत के समक्ष अपनी समस्या बताई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मंत्री भगत ने समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को पत्र लिख कर 5 दिन में ही मोहर पैकरा को कुत्रिम हाथ लगवा दिया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म