मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे यातायात प्रबंधन “दक्ष” प्रणाली और शहीद स्मारक भवन का लोकार्पण : स्मार्ट सिटी रायपुर
HNS24 NEWS March 5, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 6 मार्च की शाम 6 बजे रायपुर नगर पालिक निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर 157.70 करोड़ रु. की लागत से निर्मित यातायात प्रबंधन की एकीकृत प्रणाली “दक्ष”, शहीद स्मारक भवन और जयस्तंभ चौक के समीप नव निर्मित बहुमंजिला पार्किंग परिसर का शुभारंभ करेंगे। स्थानीय रजबंधा मैदान स्थित शहीद स्मारक भवन परिसर में आयोजित समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
शहरीय यातायात प्रबंधन की विश्वस्तरीय “दक्ष” प्रणाली आई.टी.एम.एस. (इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम), टी.ई.एस. (ट्रैफिक इंफोर्समेंट सिस्टम), एस.एस. (सर्वेलांस सिस्टम) व इंटीग्रेटेड सिटी कमांड व कंट्रोल सेंटर (आई.सी.सी.सी.) से नागरिक सुरक्षा व यातायात के बेहतर प्रबंधन के साथ ही नागरिक सुविधाओं की नई शुरुआत होगी। इसके माध्यम से यातायात नियमों के उल्लंघन रोकने के साथ ही गति नियंत्रण, गलत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकने की अति आधुनिक व्यवस्था की जा रही है। इस प्रणाली के अंतर्गत 20 नग स्मार्ट पोल चिन्हांकित स्थलों पर स्थापित होंगे, जिन पर विपरीत स्थितियों में “आपातकालीन काॅल बाक्स” के माध्यम से कोई भी व्यक्ति तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने सीधे संपर्क स्थापित कर सकेगा। इसके अंतर्गत नागरिकों को निगमित फ्री वाई फाई सुविधा मिलेगी, साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा नागरिकों को शहर के पर्यावरण मानकों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिलेगी। इसके तहत स्थापित साइनेज सिस्टम के जरिये आपातकालीन सूचनाएं जैसे दुर्घटना, आग, मौसम की स्थिति व जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी भी कमांड सेंटर के माध्यम से मिलेगी। इस प्रणाली के तहत महत्वपूर्ण व संवेदनशील क्षेत्रो में लगे अति आधुनिक कैमरों से अपराध नियंत्रण मे भी इसकी भूमिका अत्यधिक प्रभावी होगी। इस दक्ष परिसर पर 8 करोड़ रु. की लागत से पुराने बने पार्किंग स्थल के उपर 75 सौ वर्ग मीटर पर 3 अतिरिक्त तल निर्मित कर पार्किंग, लिफ्ट एवं प्रसाधन की सुविधा हैं। यह बहुमंजिला पार्किंग स्थल जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, एम.जी. रोड एवं अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों के लिए वाहन पार्किंग सुविधा प्रदान करेगी। रजबंधा मैदान में निर्मित शहीद स्मारक भवन को सुविधा संपन्न बनाने व इसको आकर्षक स्वरूप प्रदान करनें नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने मिल कर आंतरिक व बाह्य विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया हैं। इस स्थल पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र स्व. कमलनारायण शर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गई हैं।
इस अवसर पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में रायपुर लोकसभा सांसद रमेश बैस, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धरसींवा विधानसभा विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़, भारसाधक सदस्य सतनाम सिंह पनाग, भारसाधक सदस्य एजाज ढ़ेबर, जोन अध्यक्ष कचरु साहू शालिनी सुनील बांदरे भी उपस्थित रहेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म