November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर, 25 नवम्बर 2021/ पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण एवं संचालनालय, कोष लेखा एवं पेंशन के संयुक्त तत्वाधान में 25 और 26 नवम्बर को राज्य शासन एवं स्वशासी संस्थाओं के अभिदाताओं को वार्षिकी क्रय किये जाने के संबंध में जागरूक करने हेतु छत्तीसगढ़ संवाद नवा रायपुर स्थित आडिटोरियम में Annuity Literacy Programme विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के प्रथम दिवस का उद्घाटन संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन  नीलकंठ टीकाम एवं कार्यकारी निदेशक (पीएफआरडीए)  ममता रोहित, द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अपने उद्बोधन में  टीकाम द्वारा नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्ति पश्चात् दिये जाने वाले हित लाभ की प्रक्रिया को सरल एवं व्यवस्थित करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। इसी प्रकार सुश्री ममता रोहित द्वारा अभिदाताओं को वांछित हित लाभ समय पर दिया जाना सुनिश्चित करने हेतु प्रक्रिया के संबंध में उनकी जागरूकता पर बल दिया गया। तत्पश्चात कार्यशाला में उपस्थित एसबीआई, एलआईसी, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा आदि के प्रतिनिधियों द्वारा वार्षिकी क्रय करने संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये़े प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी शंकाओ का समाधान भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  के. मोहन गांधी सीजीएम, पीएफआरडीए, गुरमिन्दर कौर जीएम पीएफआरडीए,  तिलक कुमार शोरी, वित्त नियंत्रक, के.एल. रवि, अपर संचालक, श्रीमती किरण जे. नागेश, संयुक्त संचालक,  सुनील सेैमुएल वीपी एनएसडीएल,  रमेश कुमार मैनेजर पीएफआरडीए उपस्थित थे।  के.एल.रवि, अपर संचालक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन  कमल वर्मा, नोडल अधिकारी एवं सिस्टम एनालिस्ट, संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन द्वारा किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT