स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया को लिखा पत्र
HNS24 NEWS November 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर 23 नवंबर 2021 : आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मण्डाविया को देश के नागरिकों को वैक्सीन बूस्टर डोज लगाने के विषय में पत्र में लिखा कि देश-विदेश के विशेषज्ञ इस बात को प्रमाणित कर रहे है कि वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के बाद भी एंटीबॉडी का स्तर 06-09 माह के अंदर कम या उसका असर समाप्त हो रहा है। हांलाकि विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ मामलों में सुरक्षा का स्तर बना रहता है, इसके उपरांत भी बूस्टर डोज की आवश्यकता महसूस हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा कि विश्व के अनेक देशों में तीसरी एवं चौंथीं लहर का प्रभाव देखा जा रहा है, इसके साथ ही कई देश नागरिकों को बूस्टर डोज भी लगा रहे हैं। इस विषय को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता (HCW), फ्रंट लाइन वर्कर (FLW), कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले नागरिक फ्रंट लाईन (Immunocompromised) एवं 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए लागू करने का समय आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया से अनुरोध किया है कि देश के उपरोक्त श्रेणी में आने वाले नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने के संबंध में समुचित निर्णय लेते हुए, इसे यथाशीघ्र लागू करने के निर्देश देना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म