छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष देवा देवांगन का पदभार ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित
HNS24 NEWS November 22, 2021 0 COMMENTSरायपुर/22 नंवबर 2021। शनिवार दिनांक 20/11/2021 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग डा. देवा देवांगन का पदग्रहण समारोह एवं सीनियर कांग्रेसी अधिवक्ततागणो व छत्तीसगढ़ शासन के निकाय/मंडल/बोर्ड में नियुक्त अधिवक्तागण का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त्त जिलों से विधि विभाग के अधिवक्ता उपस्थिति रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अक़बर विधि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि महेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, डॉ. किरणमयी नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महिला आयोग, सुशील आनंद शुक्ला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, संचार विभाग, अधिवक्ता के.के. शुक्ला, अंबर शुक्ला, मनोज ठाकुर, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा प्रवक्ता, मोहन निषाद, गुलाब सिंह पटेल मंचस्त रहें। पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से महिला एवं पुरुष अधिवक्ता गण की गरिमामय उपस्थिति में पदभार ग्रहण और सम्मान समारोह संपन्न हुआ। विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए सत्ता और संगठन में अधिवक्ताओं के योगदान, महत्व और भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में अधिवक्ताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। मंत्री ने कांग्रेस संगठन में विधि विभाग की सक्रिय भागीदारी पर कृतज्ञता जताई। संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के संगठन की मजबूती के प्रयासो और आम चुनाव में सक्रिय योगदान की सराहना की। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग संदीप दुबे के उल्लेखनीय कार्यकाल को याद करते हुए पूर्ववर्ती कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन निषाद ने किया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म