सशस्त्र बल के जवानों द्वारा खारून नदी के तट रिवर फ्रंट व्यू में चलाया गया सफाई अभियान
HNS24 NEWS November 21, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छठ पूजा पुन्नी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा की गई पूजा से नदी में पूजन सामग्री फूल एवं अन्य अवशेष जमा होने से धर्मेंद्र सिंह भापुसे के नेतृत्व में बटालियन के 60 अधिकारी कर्मचारी द्वारा बटालियन मुख्यालय से लगे खारून नदी तट रिवर फ्रंट व्यू की सफाई की गई उक्त अभियान में श्री धर्मेंद्र सिंह भापुसे संजय दीवान, विजय तिर्की सहायक सेनानी, के पी जोशी, मिलमन मिंज, प्रेम लाल अहिरवार, हरनाथ विमल कंपनी कमांडर, चंद्रशेखर तिवारी सूबेदार अ, नीरज पारा, दिनेश सिंह पीसी, विनोद विश्वकर्मा विजय बारले स उ नि अ, सुनील शुक्ला एपीसी एवं प्रधान आरक्षक बालेश्वर यादव सहित बटालियन के अधिकारी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।
विदित हो कि धर्मेंद्र सिंह भापुसे द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बटालियन के अधिकारी कर्मचारियों को जागरूक किया गया है, जिससे बटालियन परिसर में नियमित साफ सफाई हो रही है धर्मेंद्र सिंह भापुसे का मुख्य उद्देश्य है कि जहां हम निवास करते हैं वहां की साफ-सफाई का दायित्व भी हमारा है। साफ सफाई करने में स्वस्थ जीवन मय स्वच्छ वातावरण बना रहता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय