रायपुर 16 नवंबर 2021/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से समय सीमा के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण कर अवगत कराने को कहा और निर्देशित किया कि आगामी समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी आनी चाहिए।
कलेक्टर ने धान खरीदी हेतु बारदाना कलेक्शन, धान खरीदी केंद्रों की विभिन्न व्यवस्था की जानकारी ली। पीएम सम्मान निधि योजना की जानकारी लेते हुए सॉफ्टवेयर में अपलोड करने, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी से मंदिरहसौद में छात्रावास ,चंदखुरी और गोगांव में आश्रम के प्रकरण , राजस्व अधिकरियों से भू अर्जन तथा भू आवंटन के प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चौपाल एवं लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का प्रमुखता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा, एन आर साहू, बी बी पंचभाई, बीसी साहू ,संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर,एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।