थरायपुरा चौक स्थित कान्हा फर्नीचर में लाखों रूपये चोरी करने वाले कर्मचारी सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS November 15, 2021 0 COMMENTSरायपुर – दिलीप अग्रवाल ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रायपुरा चौक में अपने परिवार के साथ रहता है तथा उसका घर के नीचे कान्हा फर्नीचर के नाम से दुकान है, जिसका संचालन वह स्वयं करता है। दिनांक 09.11.21 को प्रार्थी अपने परिवार के साथ अपने मकान के दरवाजों एवं दुकान में ताला लगाकर चित्रकूट गया था कि दिनांक 11.11.21 को दोपहर करीबन 02.00 बजे प्रार्थी की दुकान के सामने वाले सुदर्शन हार्ड वेयर दुकान में काम करने वाले लड़के ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके घर का रोड की तरफ वाला दरवाजा खुला है और खिडकी का कांच टूटा हुआ है। प्रार्थी दिनांक 12.11.21 को रायपुर अपने घर पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला लगा हुआ था एवं किचन के खिडकी का कांच टूटा हुआ था तथा आलमारी के लाॅकर में रखा नगदी रकम एवं चांदी का सिक्का नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान के किचन में लगे खिडकी के कांच को तोडकर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 456/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव गिरिपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चैधरी, प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना डी.डी.नगर की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में दुकान में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी तस्दीक किया जाकर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि प्रार्थी के दुकान में काम करने वाला बिल्लु उर्फ जितेन्द्र पाण्डेय अपने पास बहुत ज्यादा नगदी रकम रखा है तथा भरपूर मात्रा में रूपये खर्च कर रहा है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बिल्लु उर्फ जितेन्द्र पाण्डेय को पकड़कर चोरी की घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने बड़े भाई आकाश पाण्डेय के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी आकाश पाण्डेय को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कब्जे से चोरी की *नगदी रकम 2,55,000/- रूपये (दो लाख पचपन हजार रूपये)* जप्त किया गया।
दिनांक 12.11.21 को आरोपी आकाश पाण्डेय अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिस पर आरोपी आकाश पाण्डेय के विरूद्ध पृथक से थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 458/21 धारा 224 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों द्वारा पुनः आरोपी आकाश पाण्डेय की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए अंततः आरोपी आकाश पाण्डेय को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
बिल्लु उर्फ जितेन्द्र पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय उम्र 19 साल निवासी जोरापारा शुलभ के पीछे रायपुरा थाना डी डी नगर रायपुर।. आकाश पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय उम्र 21 साल निवासी जोरापारा शुलभ के पीछे रायपुरा थाना डी डी नगर रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल