November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : कांग्रेस भवन में हुई गाली गलौज की घटनाओं पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, कोई विशेष नहीं सामान्यतः थोड़ा बहुत चलता रहता है। परिवार में एक दूसरे सदस्य के साथ थोड़ा बहुत खटपट होती रहती है, ऐसी कोई विशेष बात नहीं है। संगठन में अनुशासन हीनता के सवाल पर उन्होंने कहा, अनुशासनहीनता को लेकर पार्टी में एक प्रक्रिया है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। माना विमानतल में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री शिव डहरिया, धनेंश पाटिला, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे। एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा के दौरान  पुनिया ने कहा, संगठन में अर्तकलह जैसी कोई बात नहीं है। संगठन के पदाधिकारी एक परिवार की तरह कार्य कर रहे हैं। परिवार में कहीं-कहीं आपस में टकराव को उस नजरिए से नहीं उेखना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन दिन के दौरे में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दुर्ग में कार्यकारिणी की बैठक के आयोजन के संबंध में कहा, वहां पर पहले से एक कार्यक्रम तय था उसके कारण वहां पर ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी। सभी को सदस्यता बुक का वितरण किया जाएगा। ताकि तय समय पर सदस्य बनाने का लक्ष पूरा हो सके।

विस अध्यक्ष सहित कई लोगों ने की मुलाकात

प्रदेश प्रभारी  पुनिया से शाम को होटल बेबीलॉन में कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, डॉ. शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम और अमरजीत सिंह ने अलग-अलग मुलाकात कर उनसे चर्चा की। बताया जाता है कि पुनिया से प्रदेया की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर इन नेताओं से चर्चा हुई। संगठन के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी उनसे मिलने पहुंचे। विधायकों में शिशुपाल सोरी और संगीता सिंहा ने भी मुलाकात की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT