भाई दूज के अवसर पर सरोज पांडे कवर्धा जेल में बंद अपने भाइयों को दुर्भावना त्यागने और सद्भावना की पाठ क्यो नही पढ़ाई
HNS24 NEWS November 7, 2021 0 COMMENTSरायपुर /7 नवंबर 2021/ राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरोज पांडेय झूठ बोल रही ,विजय शर्मा राजनैतिक दुर्भावना के कारण जेल में नही बन्द है ।विजय शर्मा ने एक अनुसूचित जाति के अधिकारी के साथ उसके चेम्बर में घुस कर गाली गलौच मारपीट किया तथा उस अधिकारी के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार का वीडियो बनवा कर प्रचारित कर उनको अपमानित किया था ।इस मामले में निचली अदालत ने विजय शर्मा को आदतन अपराधी मान कर उनके विरुद्ध विभिन्न मामलों में 8 अपराध दर्ज है यह कह कर जमानत देने से इनकार किया है।ऐसे व्यक्ति का सरोज पांडे पैरोकारी कर रही है। सरोज पांडेय बताए भाई दूज के अवसर पर 8 आपराधिक मामले के आरोपी जेल में बंद अपने भाई को भाईदूज के अवसर पर दुर्भावना छोड़ने,अपराध से दूर रहने और सद्भावना की पाठ पढ़ाई कि नही?विजय शर्मा पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है जिस पर जमानत याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन है?अब जमानत नहीं मिलने पर सरोज पांडेय राजनीति करने माननीय न्यायायल के विवेक पर ही सवाल उठा रही है?राजनीति करने राज्य सरकार एवँ मंत्री मोहम्मद अकबर के ऊपर झूठे मनगढ़ंत आधारहीन आरोप लगा रही है अनुसूचित जाति जनजाति के शासकीय सेवक को जाती सूचक गाली देने वाले भाजपा नेता का साथ दे रही है।सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा नेताओं की स्थित जल बिन मछली की तरह हो गई है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के आगे भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है जनसमर्थन खो चुकी है।छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता भाजपा नेताओं के झूठे अफवाहजनक बहकावे में नही आ रही है।भाजपा धर्म से धर्म को लड़ाकर साम्प्रदायिकता फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है।कवर्धा मामले में भाजपा का चरित्र छत्तीसगढ़ की जनता ने देख लिया है।किस प्रकार से बाहर से लोगो को बुलाकर कवर्धा को अशान्त करने की कोशिश की गई।