November 23, 2024
  • 1:53 pm मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था : सीएम विष्णु देव साय
  • 1:37 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
  • 9:17 am भाजपा सरकार किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
  • 9:12 am 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर : दिनांक 29 को  एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज कुंदन एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे इस दौरान विमानतल से लेकर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन तक कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज कुंदन बाइक चलाकर एवं ऊंट पर बैठकर राजीव भवन की ओर प्रस्थान किए उसके पश्चात राजीव भवन में हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी जी के ऊपर रखे गए कार्यक्रम को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने आयरन लेडी बोलकर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को संबोधित किया और कहा कि पाकिस्तान सन् 1972 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में दो टुकड़े किए गए।।

प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज कुंदन ने केंद्र सरकार की गलत शिक्षा नीति एवं युवा विरोधी गतिविधियां जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है उस पर आज हम सभी छात्रों को खड़े होकर एक साथ एक स्वर में इसका विरोध करना चाहिए और साथ ही मैं प्रदेश की सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  ने जिस प्रकार युवाओं के साथ न्याय किया है और उन्हें रोजगार देने का कार्य किया है इसकी में बहुत सराहना करता हूं आज प्रदेश सरकार युवाओं के हितेषी सरकार है जिस प्रकार वह लगातार युवाओं का पक्ष लेते हुए फैसले ले रही है इसके लिए मैं प्रदेश की सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा।।

सरकार की उपलब्धियां

300 से अधिक अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में बेहद अच्छी गुणवत्ता आएगी इसको लेकर प्रदेश की जनता एवं एनएसयूआई सरकार को धन्यवाद देती है।।

प्रदेश में मेडिकल छात्रों को लेकर एक सराहनीय कदम लिया गया ग्रुप के चंदूलाल चंद्राकार मेडिकल कॉलेज जो प्राइवेट हाथों में थी उसका सरकारी करण कर प्रदेश के गरीब जनता के बच्चों के लिए बहुत ही सराहनीय पहल किया गया।।

14000 से अधिक स्कूली शिक्षक की नियमित भर्ती की गई इसके लिए प्रदेश की सरकार को मैं धन्यवाद देता हूं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT