छत्तीसगढ़ : रायपुर मँदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्रामों में खुलेआम हो रहे बेखौफ अवैध शराब बिक्री से ग्रामीण जनजीवन अशाँत है । भट्ठी पहुँचने वाला लगभग हर पियक्कड़ शासन की लचर नीति का फायदा उठा शराब का जखीरा ला गाँवों मे बेच अशांति फैला रहा ।हालात इतनी बदतर है कि ग्रामीण बाजारों के दिन कई सब्जी विक्रेता इसकी आड मे शराब बेच रहे । ऐसे ही एक सब्जी विक्रेता सहित 4 शराब कोचिये ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पकडे गये । ज्ञातव्य हो कि आरँग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज मे सन् 1993 -94 के आबकारी सत्र मे यहाँ खोले गये शराबभट्ठी के खिलाफ किसान सँघर्ष समिति के अगुवाई मे हुये सफल शराबभट्ठी आँदोलन के बाद आये क्षेत्रीय जागरूकता के चलते क्षेत्रवासी शराब के खिलाफ मुखर रहते हैं । शासन द्वारा शराब दूकान सँचालित करने के निर्णय व प्रति ग्राहक पहले 4 पौव्वा व बाद मे 8 पौव्वा शराब बेचने के फरमान के बाद भट्ठी पहूँचने वाला तकरीबन हर पियक्कड़ कोचिया की भूमिका निबाह शराब ला अपने गांव मे बेच रहा जिसके चलते ग्रामों मे हालात और बदतर हो चला है । मँदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्रामों मे मँदिरहसौद ,आरँग ,लखौली , गुल्लू , खरोरा आदि के भट्ठीयोँ से शराब लाया जा रहा है ।इसके साथ ही रोजाना मजदूरी करने रायपुर जाने वाले अधिकतर मजदूर भी शाम को गाँव वापस लौटते समय शराब ला गाँव मे बेच रहे हैं ।मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों क्षेत्र के ग्राम टेकारी मे ग्रामवासियों की एक बैठक के दौरान टेकारी मे भी 3-4 व्यक्तियोँ द्वारा चोरीछिपे अवैध शराब बेचने की शिकायत को अपने गृहग्राम होने के नाते क्षेत्र मे शराब के खिलाफ मुखर रहने वाले किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने गँभीरता से लिया व लिप्त तत्वों को समझाइश देने की बात गाँववासियों से कहते हुये प्रशासन से इन तत्वों की पहचान कर कार्यवाही का आग्रह किया था । साथ ही बाजारों मे भी सब्जी की आड मे शराब बिकने की शिकायत मिलने की जानकारी प्रशासन को दी थी ।इधर इसके बाद सक्रिय हुये सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर . के . अग्रवाल ने मुखबिर लगा जानकारी मिलने पर बीते कल चँदखुरीफार्म बाजार के दिन बाजार मे दबिश दे मुनगेसर के जगन्नाथ वर्मा को 5 पौव्वा व टेकारी मे एक किराना दूकान मे दबिश दे दूकानदार लोकेश्वर उर्फ भुरु वर्मा को 13 पौव्वा शराब के साथ दबोचा वहीं मँदिरहसौद थाना अमला ने मुनरैठी के दीपक खुटे को 22 पौव्वा व नकटा (गाँधीग्राम )के सँजय बघेल को 18 पौव्वा शराब मँदिरहसौद भट्ठी से ले जाते रास्ते मे पकडऩे मे सफलता हासिल की है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म