कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही, प्रवेश क्रमांक जारी नहीं करने से एनसीसी लेने वाले छात्र भी हुए वंचित
HNS24 NEWS October 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर। नागार्जुन आदर्श विज्ञान कॉलेज में छात्रों को एडमिशन का आवेदन लिए जाने के बाद प्रवेश नंबर नहीं दिए जाने से छात्र एनसीसी ज्वाइन करने से वंचित हो गए हैं। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते यहां पर बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले बहुत से छात्र इसका लाभ लेने से वंचित हो गए हैं। कॉलेज का स्टॉफ इसे लेकर कह रहे हैं में प्राचार्य के हस्ताक्षर वाली सील तैयार नहीं होने की वजह से यह दिक्कत हुई है और चलते एडमिशन कार्ड जारी नही हो पा रहा।
राजधानी रायपुर के नागार्जून आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों ने अगस्त माह में ही प्रवेश के लिए आवेदन दिया था। मेंरिट के आधार पर जिन छात्रों का प्रवेश सूची में नाम आ गया उन्हें कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश का कंफरमेशन करने के लिए प्रवेश क्रमांक और अन्य प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए उसके संबंध में सही जानकारी नहीं दी। छात्रों का इसके कारण न तो लायब्रेरी का कार्ड बन पा रहा है और नही अन्य कोई कार्य हो पा रहा है। दो दिन पहले ही इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन से चर्चा करने पर पता चला कि यहां पर नए प्राचार्य की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर का सील नहीं बन पाने के कारण् यह दिक्कत हो रही है। छात्रों ने फीस और अन्य कार्रवाई पूरी कर ली इसके बाद भी उन्हे प्रवेश का नंबर और अन्य जानकारी नहीं देने से ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली केंद्रीय स्कालरशिप के लिए फार्म नहीं भर पा रहे है स्कार्लसिफ भरने के अंतिम दिन के 6दिन पहले ही एडमिशन कार्ड जारी किया गया है । बताया जाता है कि इसकी अंतिम तिथि इसी माह 30 अक्टूबर को है। ऐसे में छात्र छात्रवृत्ति से भी वंचित हो सकते हैं।
एनसीसी प्रवेश भी नहीं
बताया जाता है यहां पर एनसीसी और एयर विंग में भी छात्रों को प्रथम वर्ष से ही प्रवेश लेते हैं। एनसीसी में प्रवेश के संबंध में कॉलेज को एनसीसी की ओर से छात्रों में प्रवेश के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। जानकारी के मुताबिक एनसीसी के तरफ साइंस कॉलेज को स्पष्ट कहा गया था कि अगर आपकी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई हो तो बच्चों को एनसीसी में एडमिशन की प्रक्रिया बता कर हमें एक तिथि दे दिया जाए और कालेज ने अगस्त तक इसकी अंतिम तिथि रखी थी। जबकि कॉलेज में उस समय भर्ती प्रक्रिया जारी थी और कई उत्कृष्ट बच्चों का एडमिशन भी नहीं हो पाया था। आज से दो दिन पहले ही बच्चों को एडमिशन कार्ड जारी किया गया है। बच्चों ने जब संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि एनसीसी की अंतिम तिथि निकल चुकी है और अब अगले साल ही एनसीसी में एडमिशन हो सकता है। बच्चे हताश होकर इस संबंध एनसीसी के अफसरों से संपर्क किया तो पता चला कि कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी थी, पर छात्रों को सूचना नहीं दिया गया। अब छात्रों ने एनसीसी प्रवेश को लेकर मौका देने की मांग की है। इनमें ऐसे छात्र भी शामिल हैं जिन्हें राज्यपाल ने सम्मानित किया है। एनसीसी प्रभारी के रूप में कॉजेज के डॉ बंजारे, डॉ. सिद्धीकी, डॉ. गुप्ता कार्य देखते हैं।
आखिर ऐसा क्यों ! अगर टीचर काउंसलिंग के समय ही या एडमिशन के समय एनसीसी ऐडमिशन प्रक्रिया की जानकारी दे देते या फिर क्लास में टीचर बता देते तो यह बच्चों को अपने हक की लड़ाई नहीं पड़ती वे हताश नहीं होते।कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही, प्रवेश क्रमांक जारी नहीं करने से एनसीसी लेने वाले छात्र भी हुए वंचित।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल