नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने इस वर्ष रेत घाटों की नीलामी नहीं करके पुराने ठेकेदारों को ही फिर से इसका ज़िम्मा सौंपे जाने के प्रदेश सरकार के फैसले पर कड़ा ऐतराज़ जताया
HNS24 NEWS October 19, 2021 0 COMMENTSरायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने इस वर्ष रेत घाटों की नीलामी नहीं करके पुराने ठेकेदारों को ही फिर से इसका ज़िम्मा सौंपे जाने के प्रदेश सरकार के फैसले पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के चलते प्रदेश में रेत माफ़ियाओं की दबंगई राजनीतिक व सत्ता-संरक्षण में सिर चढ़कर प्रदेश में क़ोहराम मचाएगी। रेत सिंडीकेट से मिलीभगत करके ये ठेकेदार फिर उसी तर्ज पर पर्यावरण नियमों की अनदेखी करके रेत की खुदाई का काम करेंगे, जैसा कांग्रेस की इस प्रदेश सरकार के पूरे कार्यकाल में उन्होंने किया है। कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति पर रेत माफ़ियाओं को प्रदेश को लूटने और प्रदेश के लोगों की जान साँसत में डालने का हक़ प्रदेश सरकार ने देने का काम किया है।
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने के बाद से भाजपा लगातार यह बात कहती आ रही है कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को माफ़ियाओं के हवाले करके उन्हें प्रदेशभर में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की जान लेकर, उन पर जानलेवा हमले करके प्रदेशभर में क़ोहराम मचाने की खुली छूट दे रखी है। अभी एक सप्ताह के भीतर ही रेत माफ़ियाओं ने एक सरकारी अधिकारी के वाहन में तोड़फोड़ करके उन पर जानलेवा हमला करने का कृत्य किया है। कौशिक ने कहा कि रेत घाटों की नीलामी न करके पुराने ठेकों को ही एक साल के लिए बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने भाजपा के कथन को प्रामाणिक सिद्ध किया है। अब तो प्रदेश सरकार के विभागीय सूत्र भी यह मान रहे हैं कि रेत सिंडीकेट के दबाव में और उन्हें रेत घाटों पर खुली लूट करने का मौक़ा देने के लिए प्रदेश सरकार रेत घाटों की नीलामी के लिए निविदा प्रक्रिया नहीं की है। ज़ाहिर है, रेत सिंडीकेट और माफ़ियाओं की मिलीभगत से होने वाली लूट के कारण लोगों को इस साल और भी महंगी रेत ख़रीदनी पड़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में रेत खदानों का ठेका ग्राम पंचायतों के माध्यम से दिया जाता था ताकि ग्रामीण सत्ता अधिकारसंपन्न हो सके और गाँवों का समुचित विकास हो सके। लेकिन इस सरकार ने रेत खनन के पूरे क़ारोबार को माफ़ियाओं के हवाले कर संगठित अपराध का एक और रास्ता खोलने का काम किया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश के कांग्रेस शासन में संगठित अपराधों की फ़्रेंचाइजी बँट रही है। रेत माफ़ियाओं के बढ़ते दुस्साहस की चर्चा करते हुए कौशिक ने कहा कि अभी हाल ही बिहार से आए एक रेत माफ़िया ने ग्रामीणों को पिस्टल तानकर जान से मारने के लिए धमकाया था। रेत की लगातार बढ़ती क़ीमतों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता और माफ़ियाओं के सामने समर्पण की मुद्रा के चलते रेत की क़ीमतों में कई गुना इज़ाफ़ा हो गया है। खनिज विभाग ने न तो रेत की बढ़ती क़ीमतों पर कोई अंकुश लगाया और न ही रेत खदानों में सीसीटीवी और जीपीएस सिस्टम लगाने का काम किया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म