November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के बड़े राष्ट्रीय नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सचिन राव, कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और महापौर एजाज ढेबर ने आज रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया, कल इस मेडिकल स्टोर का उद्घाटन होना है। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सचिन राव ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की । सीएम बघेल ने कहा उन्होंने सचिन राव को नवा रायपुर में बनने जा रहे सेवाग्राम को देखने के लिए छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया था, बताया कि उन्होंने सचिव राव के साथ छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और गौठान के संबंध में योजनाओं , दाई दीदी क्लीनिक , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण भी किया है।

मुख्यमंत्री ने भाजपा और RRS पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा भाजपा और RRS के पास अब कोई काम नही है।छत्तीसगढ़ में किसानों और मजदूरों के साथ न्याय हो रहा है।आदिवासी और अनुसूचित जाति- जनजाति के साथ भी न्याय हो रहा है।महिलाओं और युवाओं के लिए लगातार निर्णय लिए जा रहे है।अब उनके पास कोई मुद्दा नही बचा है।भाजपा के पास अब सिर्फ 2 प्रिय विषय रह गए है।एक धर्मान्तरण और साम्प्रदायिकता उन दोनों को हवा देने का काम कर रहे है।कवर्धा के मामले में भी यही लोग है जो दूसरे शहरों से आकर दंगा भड़काने का काम कर रहे है।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सचिन राव का बयान

 पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सचिन राव आज से छत्तीसगढ़ पांच दिवसीय दौरे पर हैं आज उन्होंने मीडिया चर्चा कि और कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत खुशी हुई कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से सही मायने में गांव और महिलाओं को सही मायनों में आजाद करने का काम चल रहा है, सचिन राव ने कहा कि देश के अन्य राज्यों के लिए भी छत्तीसगढ़ से सीखने के लिए बहुत कुछ है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT